Hisar Coronavirus Update: ब्रिटेन से हिसार आए 50 लोग ट्रेस, होंगे क्‍ंवारनटाइन, 28 कोरोना के नए केस

हिसार जिले में अब तक कोविड-19 के 16848 केस मिले हैं। कोरोना से 16290 मुक्‍त हो चुके हैं। अब तक मरने वालों की संख्या 313 है। बीते तीन दिन में हिसार में कोरोना से मौत नहीं हुई है। जो कि राहत की बात है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 09:29 AM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 09:29 AM (IST)
Hisar Coronavirus Update: ब्रिटेन से हिसार आए 50 लोग ट्रेस, होंगे क्‍ंवारनटाइन, 28 कोरोना के नए केस
हिसार में बीते एक सप्‍ताह से कोरोना काबू में आ गया है, महज 20 से 30 नए केस मिलते हैं

हिसार, जेएनएन। ब्रिटेन में कोविड-19 के बाद नए स्ट्रेन के कारण हुए हलचल के चलते हिसार की स्वास्थ्य टीम भी सतर्क हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 50 ऐसे लोग ट्रेस किए है जो ब्रिटेन से आए हैं। उन्हें अब क्वारंटाइन किया जाएगा साथ ही उनके सैंपलिंग करवाई जाएगी। उधर शहर में वीरवार को शहर में 28 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जिसमें तीन कारोबारी से लेकर गृहिणी, विद्यार्थी और बुजुर्ग शामिल है। वीरवार तक हिसार में कोविड-19 के एक्टिव केस 245 रह गए है। हिसार में मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी तेज है। उनका आंकडा 96.69 फीसद पहुंच गया है। इसके अलावा ब्रिटेन ने आने वालों लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दिशा निर्देश भी जारी किए है।

---------------------

6 विद्यार्थी, 5 गृहिणी, 3 कारोबारी सहित 28 कोरोना पॉजिटिव

कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। वीरवार को 28 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। जिसमें गृहिणी और विद्यार्थियों की संख्या अधिक थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के अनुसार वीरवार को आए 28 केस में 12 महिलाएं और 16 पुरुष शामिल है। जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वीरवार को कोरोना के कारण एक भी मौत नहीं हुई है। कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्य अभी तक 313 है।

 ------------------------

28 कोरोना पॉजिटिव में ये है आंकड़ा

गृहिणी : 5

विद्यार्थी : 6

बुजुर्ग : 2

कारोबारी : 3

शिक्षक : 1

सीए : 1

------

इनके अलावा निजी कंपनी में जॉब, सरकारी कंपनी में जॉब व  क्लर्क का काम करने वाले पॉजिटिव पाए गए है।

------------------------------

कोविड-19 में शहर की स्थिति

अब तक कोविड-19 केस मिले : 16848

कोरोना के बाद ठीक हुए : 16290

वीरवार को पॉजिटिव केस आए : 28

अब तक मरने वालों की संख्या  : 313

chat bot
आपका साथी