बुल्‍गारिया में हिसार के बॉक्सर नवीन बूरा ने ब्राजील के बॉक्‍सर को हरा कांस्‍य पदक किया पक्का

हिसार के गांव घिराय निवासी और जवाहर न‍गर में रह रहे बाॅक्सर नवीन बूरा ने बुल्गारिया में अपने पंच का दम दिखाकर ब्रॉन्ज मैडल पक्का कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उम्‍मीद है कि वे फाइनल में जीतकर देश के लिए सोना जीतेंगे

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 03:53 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 08:47 PM (IST)
बुल्‍गारिया में हिसार के बॉक्सर नवीन बूरा ने ब्राजील के बॉक्‍सर को हरा कांस्‍य पदक किया पक्का
बॉक्सिंग खेल में पहचान बनाने वाले हिसार के बॉक्‍सर नवीन बूरा

हिसार, जेएनएन। हिसार के गांव घिराय निवासी बाक्सर नवीन बूरा ने बुल्गारिया में अपने पंच का दम दिखाकर ब्रॉन्ज मैडल पक्का कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 72वें स्टूैंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्राजील के खिलाड़ी को 69 किलाेग्राम भारवर्ग में एकतरफा मुकबाले में पराजित किया। इंटरनेशनल स्तर के ब्राजील बाक्सर को 9 मिनट के खेल में नवीन बूरा ने 5-0 के स्कोर से पराजित कर इस प्रतियोगिता में देश के लिए पहला पदक पक्का कर लिया है।

अब 26 फरवरी को नवीन बूरा का मुकाबला उज्बेगिस्तान के खिलाड़ी से सेमीफाइनल मुकाबला होगा। 5 बार के नेशनल चैंपियन नवीन बूरा के पिता जयबीर सिंह किसान है । माता सरोज देवी गृहिणी है। नवीन के पिता जयबीर सिंह ने बताया कि नवीन भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत है। साल 2007 में नवीन ने बाक्सिंग खेलना शुरु किया था। इसके बाद बाक्सिंग में उसकी रुचि बढ़ी गई और उसने रिंग में अपना पंच का दम खूब दिखाया।

बता दें कि बुल्‍गारिया में रोहतक की खिलाड़ी और चरखी दादरी के बॉक्‍सर भी बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा भी कई खिलाडि़यों ने वहां पदक पक्‍का कर परचम लहराया है। अब नवीन बूरा से उम्‍मीद है कि वे सोना जीतकर आएंगे। हिसार के जवाहर नगर में रहने वाले नवीन बूरा उभरते खिलाड़ी हैं और बहुत ही कम वक्‍त में उन्‍होंने अपनी पहचान बनाई है। नवीन बूरा का सपना ओलंपिक में गोल्‍ड मेडल जीतना है। नवीन बूरा के पिता भी नवीन का भरपूर साथ देते हैं।

chat bot
आपका साथी