एचएयू ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दिए एक करोड़ रुपये

जागरण संवाददाता हिसार चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने हरियाणा कोरोना रि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 05:09 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:08 AM (IST)
एचएयू ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दिए एक करोड़ रुपये
एचएयू ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दिए एक करोड़ रुपये

जागरण संवाददाता, हिसार : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में एक करोड़ रुपये देने की पहले ही घोषणा कर दी थी। इसको लेकर कुलपति प्रो. केपी सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनके चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। यह धनराशि एचएयू के शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों ने अपनी स्वेच्छा से हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दी है। उन्होंने अपने एक महीने के मूल वेतन का दस प्रतिशत फंड दिया है। इसके अलावा एचएयू ने जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण के दौरान जन हितैषी निर्णयानुसार फेक्लटी हाउस में एक आइसोलेशन सेंटर व एक क्वारंटाइन सेंटर किसान छात्रावास में स्थापित किया। साथ ही समय-समय पर किसानों के हित के लिए फसलों की कटाई व बुआई के लिए कृषि संबंधी विभिन्न एडवाइजरी कोविड-19 के तहत विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई हैं।

chat bot
आपका साथी