स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में गवर्नमेंट पीजी कालेज पहली पसंद, सर्वाधिक आवेदन यहीं

मिशन एडमिशन ------------------- -अब 11 सितंबर को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट जागरण सं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 05:07 AM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 05:07 AM (IST)
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में गवर्नमेंट पीजी कालेज पहली पसंद, सर्वाधिक आवेदन यहीं
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में गवर्नमेंट पीजी कालेज पहली पसंद, सर्वाधिक आवेदन यहीं

मिशन एडमिशन

-------------------

-अब 11 सितंबर को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट जागरण संवाददाता, हिसार : शहर के मुख्य कालेजों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। पढ़ाई के लिए गवर्नमेंट पीजी कालेज हिसार विद्यार्थियों की पहली पसंद बना हुआ है। यहां सबसे अधिक आवेदन 23878 आवेदन किए गए हैं। इसके बाद दूसरे कालेज के रूप में विद्यार्थियों ने डीएन कालेज को चुना। यहां 16687 विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्सों में आवेदन किया है। विद्यार्थियों को हाल ही में दूसरी बार आवेदन का मौका उच्चतर शिक्षा विभाग ने दिया था। अब आवेदन जब पूरे हो चुके हैं तो 11 सितंबर को कालेज पहली मेरिट लिस्ट जारी करेंगे। जिसके आधार पर विद्यार्थी कालेज में जाकर या आनलाइन तरीकों से अपनी फीसद भर सकेंगे। एफसी कालेज

बीए- 2887

बीकाम- 461

बीएससी नान मेडिकल- 452

बीएससी नान मेडिकल विद कंप्यूयटर साइंस- 75

बीएससी मेडिकल- 316

बीएससी मेडिकल बायोटेक- 68

कुल- 4259 गवर्नमेंट कालेज हिसार

बीए- 16244

बीएससी नान मेडिकल- 2602

बीकाम- 1757

बीएससी मेडिकल- 1306

बीएससी आनर्स मेथमेटिक्स- 554

बीए जियोग्राफी- 498

बीकाम आनर्स- 325

बीए इग्लिश- 320

बीए आनर्स इकानामिक्स- 272

कुल- 23878 दयानंद कालेज

बीबीए- 1241

बीसीए- 467

बीकाम- 499

बीएससी मेडिकल- 564

बीकाम- 1254

बीएससी नान मेडिकल- 1350

बीए- 9105

कुल- 14480 सेल्फ फाइनेंस

बीए मास कम्युनिकेशन- 73

बीएससी मेडिकल- 172

बीए आनर्स इंग्लिश- 268

बीएससी नान मेडिकल- 353

बीबीए- 375

बीसीए- 467

बीकाम- 499

कुल- 2207 गवर्नमेंट महिला कालेज

बीए जियोग्राफी- 138

बीएससी मेडिकल- 375

बीकाम- 505

बीएससी नानमेडिकल- 671

बीए- 2822

कुल- 4511 छाजू राम जाट कालेज हिसार

बीएससी मेडिकल(सेल्फ फाइनेंस-1)- 79

बीएससी नान मेडिकल (सेल्फ फाइनेंस-1)- 80

बीकाम (सेल्फ फाइनेंस-1)- 227

बीएससी मेडिकल (एडेड-1)- 302

बीसीए (सेल्फ फाइनेंस-1)- 340

बीकाम (एडेड-1)- 762

बीएससी नान मेडिकल (एडेड-1)- 964

बीए (एडेड-1)- 6768

कुल- 9522

chat bot
आपका साथी