साहस: कालेज छात्रा ने चलती कार से कूदी, तीन युवकों के चंगुल से खुद को बचाया

हिसार में कॉलेज की एक छात्रा को उसकी सहेली के भाई ने बहाने से कार में बिठा लिया। इसके बाद युवक दो साथियों के साथसुनसान जगह की ओर जे लाने लगा छात्रा ने कार से कूद कर खुद को बचाया।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 11:42 AM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 11:42 AM (IST)
साहस: कालेज छात्रा ने चलती कार से कूदी, तीन युवकों के चंगुल से खुद को बचाया
साहस: कालेज छात्रा ने चलती कार से कूदी, तीन युवकों के चंगुल से खुद को बचाया

हिसार, जेएनएन। हिसार में एक कॉलेज छात्रा ने चलती कार से कूद कर तीन युवकों से खुद को बचाया। घटा शहर के सिटी थाना क्षेत्र की है। एक कालेज की 20 वर्षीय छात्रा को उसकी सहेली के ममेरे भाई ने बहाने से कार में बिठा लिया और सुनसान जगह की ओर ले जाने लगा। कार में युवक के दो साथी भी थे। युवक उससे छेड़छाड़ करने लगा तो छात्रा ने चलती कार से कूद कर खुद को बचाया।

इसके बाद उसने अपनी सहेली के ममेरे भाई अादमपुर निवासी सुनील  और दो अन्य के खिलाफ शिकायत दी है। सदर थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुुसार दूसरे जिले की एक युवती शहर के एक कालेज में बीएससी कर रही है। उसकी एक सहेली से मिलने आदमपुर से उसका ममेरा भाई सुनील मिलने आता रहता था। इस कारण छात्रा की जान-पहचान सुनील से हो गई थी।

छात्रा ने बताया कि उसे सिलाई मशीन खरीदनी थी। सुनील सोमवार को कालेज के पास कार लेकर आया और काम में उसके दो दोस्त भी थे। सुनील ने उससे कहा था कि मुझे भी शॉङ्क्षपग करनी है, मैं तुम्हें बाजार में छोड़ दूंगा। इस पर वह उनके साथ कार में बैठ गई। सुनील व छात्रा कार की पीछे वाली सीट पर बैठे। सुनील का एक दोस्त कार चलाने लगा और दूसरा साथ वाली सीट पर बैठ गया। सुनील यह कहकर उसे सिरसा रोड की तरफ ले गया कि वहां से रुपये लाने हैं।

छात्रा ने पुलिस को बताया कि इसके बाद सुनील के दोस्त ने कार बगला रोड की ओर मोड़ दी। इसके बाद सुनील छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा के कहने पर तीनों ने कार नहीं रोकी। इस पर छात्रा ने खतरा भांपते हुए स्पीड ब्रेकर आने पर कार के धीमी होते ही दरवाजा खोलकर छलांग लगा दी। इससे उसे कुछ चोट लगी। वहां काफी लोग खड़े थे। बाद में छात्रा सदर थाने में पहुंची और एएसआइ सुरेंद्र कुमार को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुनील और उसके दो दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी