पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने मांगीं गणपति बप्पा से मन्नतें

संवाद सहयोगी, हिसार : पटेल नगर स्थित शिवा शक्ति मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 29 Aug 2017 03:01 AM (IST)
पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने मांगीं गणपति बप्पा से मन्नतें
पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने मांगीं गणपति बप्पा से मन्नतें

संवाद सहयोगी, हिसार : पटेल नगर स्थित शिवा शक्ति मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने महोत्सव में भाग लेकर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में आसपास के अलावा दूर-दराज से भी श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश से मन्नत मांगी। इस दौरान विभिन्न झांकियां भी निकाली गईं। महोत्सव में कलाकारों ने भजनों की ऐसी गंगा बहाई कि श्रद्धालु खुशी से झूम-उठे। वहीं भगवान गणेश की आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं को लड्डुओं का प्रसाद भी वितरित किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ, जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा आदि भजन गाए गए।

मंदिर के पंडित बृज किशोर ने बताया कि हर साल यहां गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया जाता है। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते है। उन्होंने बताया कि मान्यता है कि जो श्रद्धालु विधि-विधान से यहां आकर गणेश की पूजा-अर्चना करता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। इसलिए यहां दूर से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी महोत्सव की शुरुआत 25 अगस्त को की गई थी। मंगलवार को गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे।

chat bot
आपका साथी