Future Maker फ्रॉड प्रकरण के आरोपित को पकड़कर गुरुग्राम ले गई पुलिस Hisar news

पुलिस इस मामले में अब तक 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच में फ्रॉड 2956 करोड़ का निकला था। सीएमडी राधेश्याम सुथार और एमडी बंसीलाल ने मोटी कमाई का झांसा देकर फंसाया था

By manoj kumarEdited By: Publish:Mon, 22 Jul 2019 11:51 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jul 2019 11:51 AM (IST)
Future Maker फ्रॉड प्रकरण के आरोपित को पकड़कर गुरुग्राम ले गई पुलिस Hisar news
Future Maker फ्रॉड प्रकरण के आरोपित को पकड़कर गुरुग्राम ले गई पुलिस Hisar news

हिसार, जेएनएन। एसआइटी ने फ्यूचर मेकर फ्रॉड प्रकरण में फतेहाबाद के गांव इंदाछुई निवासी राजपाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम आरोपित का अदालत से तीन दिन का रिमांड हासिल कर उसे गुरुग्राम ले गई है। ताकि उससे रिकवरी की जा सके। पुलिस इससे पहले 12 आरोपित गिरफ्तार कर चुकी है।

सिटी थाना पुलिस ने पिछले साल 9 सितंबर को फ्रॉड का केस दर्ज किया था। फ्यूचर मेकर कंपनी ने अपना कार्यालय रेड स्कवेयर मार्केट में बनाया था। इससे पहले तेलंगाना पुलिस गुरुग्राम में छापा मारकर कंपनी के सीएमडी सीसवाल निवासी राधेश्याम सुथार और एमडी चिंदड़ निवासी सुंदर सिंह को गिरफ्तार कर साथ ले गई थी। फतेहाबाद के गांव किरढ़ान के सतबीर सिंह ने पुलिस को बयान देकर कहा था कि वह कंपनी का मेंबर बना था। सीएमडी राधेश्याम सुथार और एमडी बंसीलाल ने मोटी कमाई का झांसा देकर उसे फंसा लिया था।

उसने खुद ने काफी निवेशकों की रकम कंपनी में लगवाई। पुलिस इस मामले में अब तक 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच में सारा फ्रॉड 2956 करोड़ का निकला था। फ्रॉड का भंडाफोड़ होने पर निवेशकों ने रेड स्कवेयर मार्केट में कंपनी के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया था। तब तेलंगाना पुलिस दफ्तर को सील कर रिकॉर्ड साथ ले गई थी।

chat bot
आपका साथी