फ्यूचर मेकर मामला : विजिलेंस ने रिमांड के दौरान ईएचसी भरत ¨सह की निशानदेही पर बोलेरो गाड़ी बरामद की

जागरण संवाददाता, हिसार : विजिलेंस टीम ने फ्यूचर मेकर कंपनी के इन्वेस्टर रविकांत शर्मा को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 09:35 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 09:35 AM (IST)
फ्यूचर मेकर मामला : विजिलेंस ने रिमांड के दौरान ईएचसी भरत ¨सह की निशानदेही पर बोलेरो गाड़ी बरामद की
फ्यूचर मेकर मामला : विजिलेंस ने रिमांड के दौरान ईएचसी भरत ¨सह की निशानदेही पर बोलेरो गाड़ी बरामद की

जागरण संवाददाता, हिसार : विजिलेंस टीम ने फ्यूचर मेकर कंपनी के इन्वेस्टर रविकांत शर्मा को अगवा कर 3.20 लाख रुपये वसूलने के मामले में 27 सितंबर तक रिमांड पर चल रहे हांसी में तैनात ईएचसी भरत ¨सह की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी बरामद कर ली है। विजिलेंस ने सोमवार को भरत ¨सह को दोबारा रिमांड पर लिया था और ईएचसी विनोद कुमार और फतेहाबाद की दरियापुर चौकी के कांस्टेबल आनंद को जेल भेज दिया था। विजिलेंस ने आरोपित की निशानदेही पर एक डस्टर गाड़ी भी बरामद करनी है। डीएसपी शरीफ ¨सह की टीम ने अन्य आरोपित की तलाश में मंगलवार को गिरफ्तारी के लिए हांसी एरिया में कई जगह पर छापे मारे। लेकिन और कोई आरोपित हाथ नहीं लगा।

शिव कालोनी निवासी रविकांत शर्मा ने पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि 18 सितंबर की रात बोलेरो सवार तीन पुलिस कर्मियों ने अन्य की मदद से घर से उसका अपहरण कर लिया था। वे मारपीट कर 15 लाख रुपये मांग रहे थे। वे बाद में उसे तितरम मोड़ के पास छोड़कर फरार हो गए थे। उनके दबाव बनाने पर मैंने 19 सितंबर को बताए गए बैंक खाते में 20 हजार रुपये डलवा दिए थे। मैंने 20 सितंबर को बरवाला में हांसी के मनीष को तीन लाख रुपये दिए थे। विजिलेंस ने मनीष को रंगे हाथ पकड़ लिया था। विजिलेंस ने केस दर्ज किया था।

chat bot
आपका साथी