श्यामसुख में बिजली के कट व लो वोल्टेज से ग्रामीणों में रोष

मोहन लाल प्रकाश कृष्ण रायसिंह प्रवीण रमेश कुमार देवीलाल मा.बिटू सिँह प्रकाश इंद्र सिंह अभेसिंह युवा प्रधान संदीप ज्याणी आदि ने बताया कि लो वोल्टेज अघोषित कटौती से ग्रामीण परेशान हैं। यह समस्या काफी दिनों से है। कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं पर कोई समाधान नहीं हो रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 06:42 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:42 AM (IST)
श्यामसुख में बिजली के कट व लो वोल्टेज से ग्रामीणों में रोष
श्यामसुख में बिजली के कट व लो वोल्टेज से ग्रामीणों में रोष

जागरण संवाददाता, हिसार : श्यामसुख गांव में बिजली की समस्या को लेकर गांव के मुख्य बस अड्डे पर सोमवार को ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया।

मोहन लाल, प्रकाश, कृष्ण, रायसिंह, प्रवीण, रमेश कुमार, देवीलाल, मा.बिटू सिँह, प्रकाश, इंद्र सिंह, अभेसिंह, युवा प्रधान संदीप ज्याणी आदि ने बताया कि लो वोल्टेज, अघोषित कटौती से ग्रामीण परेशान हैं। यह समस्या काफी दिनों से है। कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, पर कोई समाधान नहीं हो रहा।

उन्होंने बताया कि गांव में बिजली सप्लाई का समय निर्धारित है, लेकिन उसी दौरान बार-बार कट लगने व लो वोल्टेज से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। न अधिकारी हमारी समस्या के समाधान पर ध्यान दे रहे हैं और न ही नेता। इससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।

chat bot
आपका साथी