हिसार में कोरोना वैक्सीन लगवाने में फ्रंट लाइन वॉरियर्स नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज में कार्य करने वाले फ्रंट लाइन वॉरियर्स का टीका करण किया गया। इसमें सबसे अधिक जिंदल अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। यहां 237 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था मगर 187 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 02:58 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 02:58 PM (IST)
हिसार में कोरोना वैक्सीन लगवाने में फ्रंट लाइन वॉरियर्स नहीं दिखा रहे दिलचस्पी
कई स्वास्थ्य केंद्रों में लक्ष्य को देखें ताे काफी कम कर्मियों को टीका लगा।

- 499 में से 346 ने लगवाए टीके, सरकारी अस्पताल में सबसे कम  

हिसार, जेएनएन। कोरोना का टीका अब तेजी से लगाया जा रहा है। मगर जिन स्थानों पर फ्रंट लाइन वॉरियर्स का टीकाकरण हो रहा है वहां पिछले दो से तीन दिनों से उदासीनता नजर आ रही है। शुक्रवार को सिविल अस्पताल में 100 कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना था मगर 23 ने ही टीका लगवाया। इसी प्रकार दूसरे स्थानों पर भी स्थिति बनी हुई है। शुक्रवार को कुल 499 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 346 ने टीकाकरण करा लिया।

जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र, अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज में कार्य करने वाले फ्रंट लाइन वॉरियर्स का टीका करण किया गया। इसमें सबसे अधिक जिंदल अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। यहां 237 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था मगर 187 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया। वहीं कई स्वास्थ्य केंद्रों में लक्ष्य को देखें ताे काफी कम कर्मियों को टीका लगा।

यह है शुक्रवार को टीकाकरण का रिपोर्ट कार्ड

स्वास्थ्य केंद्र- लक्ष्य- टीके लगे

सीएचसी बरवाला- 62- 58

सिविल अस्पताल- 100- 23

सीएमसी अस्पताल- 23- 18

जिंदल अस्पताल- 237- 187

अग्रोहा मेडिकल- 100- 78

कुल- 499- 346

टीका लगवाने के बाद आधा घंटे की हो रही मॉनीटरिंग

कोरोना का टीका लगवाने के बाद 30 मिनट तक चिकित्सकों की निगाह में टीका लगवाने वाले मरीज को रखा जा रहा है। ताकि अगर कोई दिक्कत हो ताे तत्काल उपचार दिया जा सके। टीक लगवाने के बाद कुछ लोगों को जी मचलना, बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं मगर यह जल्द ही ठीक हो जाते हैं। टीका लगावाने वाले चिकित्सकों का कहना है कि यह एकदम सुरक्षित है। टीकाकरण को लेकर लोग संकोच न करें। हलांकि टीकाकरण लक्ष्य के सापेक्ष होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार समझाने का काम काम रहे हैं।

chat bot
आपका साथी