ओपी चौटाला बोले- पांडवों ने 13, श्रीराम ने 14 और इनेलो कार्यकर्ताओं ने काटा 15 साल का बनवास

पूर्व सीएम ने कहा इनेलो की सरकार बनने पर हर शिक्षित और योग्य को मिलेगी नौकरी चाहे फांसी हो जाए। उन्‍होंने कहा विधानसभा चुनाव में हमें सीट मिलेगी और गद्दारों से बचके रहना।

By manoj kumarEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 04:12 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 04:12 PM (IST)
ओपी चौटाला बोले- पांडवों ने 13, श्रीराम ने 14 और इनेलो कार्यकर्ताओं ने काटा 15 साल का बनवास
ओपी चौटाला बोले- पांडवों ने 13, श्रीराम ने 14 और इनेलो कार्यकर्ताओं ने काटा 15 साल का बनवास

रोहतक, जेएनएन। इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता जमीन से जुड़े हैं और उन्हें हार से निराश व हताश होने की जरूरत नहीं है। नए सिरे से संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे विधानसभा चुनाव में उनके बीच होंगे और प्रत्येक जिले से जो भी सूची उनके पास आएगी, उसमें से एक को प्रत्याशी घोषित किया जाएगा और आर्थिक रूप से कमजोर प्रत्याशी के लिए वह स्वयं झोली फैलाकर एक एक रूपया एकत्रित करेंगे।

पूर्व सीएम ने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर हर शिक्षित और योग्य को नौकरी मिलेगी, चाहे उसके लिए उन्हें फांसी ही क्यों न हो जाए। इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला रोहतक पहुंचे और दिल्ली बाईपास स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को निराश-हताश होने की जरूरत नहीं है, पांडवों ने 13 साल, श्रीरामचंद्र जी ने 14 वर्ष का और इनेलो कार्यकर्ताओं ने 15 साल का बनवास काटा है।

अक्टूबर माह में विधानसभा के चुनाव सम्भावित है और इसके लिए कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं। पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया बल्कि 3206 युवाओं को रोजगार दिया, जिसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा है। इनेलो की सरकार बनते ही प्रदेश के हर शिक्षित व योग्य को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, चाहे इसके लिए उन्हें फांसी ही क्यों न हो जाए। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को गद्दारों से बचने की नसीयत दी और कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता को नए सिरे से जोडऩे का आह्वान किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी