जनक्रांति रैली में पूर्व सीएम हुड्डा बोले- इनेलो अब दल नहीं, दलदल बन चुका है

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बरवाला में आयोजित जनक्रांति रैली में कहा हरियाणा में बीजेपी सरकार विफल हो चुकी है। बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

By manoj kumarEdited By: Publish:Sun, 25 Nov 2018 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 10:53 AM (IST)
जनक्रांति रैली में पूर्व सीएम हुड्डा बोले- इनेलो अब दल नहीं, दलदल बन चुका है
जनक्रांति रैली में पूर्व सीएम हुड्डा बोले- इनेलो अब दल नहीं, दलदल बन चुका है

हिसार, जेएनएन। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बरवाला में आयोजित जनक्रांति रैली में कहा मैं राजस्थान से अभी-अभी आया हूं। दावे के साथ कह सकता हूं राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। हरियाणा में भी बीजेपी सरकार विफल हो चुकी है।

उन्‍होंने कहा बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अब विधानसभा और लोक सभा चुनाव एक साथ होने के उम्मीद है। इन चुनावों में सारी तस्‍वीर साफ हो जाएगी। नौजवान बीजेपी की सरकार में रोजगार नहीं मिलने से हताश हो चुके हैं। कर्मचारी सड़क पर बैठा है। बीजेपी ने टैक्स पे टैक्स लगाकर किसान और गरीब आदमी को कर्जे में डूबो दिया है।

हुड्डा ने कहा हमने 20 लाख बच्चों को वजीफा दिया और चार लाख 100- 100 गज के प्लॉट दिए थे। बीजेपी एक आदमी का भी नाम बता दे जिसको एक गज का भी प्लाट  दिया हो। उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में परचून की दुकान में नौकरियां बंट रही है। सरकार बताये कौन सी यूनिवर्सिटी बनाई और कौनसा मेडिकल कॉलेज बनाया।

पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा हमने हरियाणा से बदमाशो का सफाया किया लेकिन आज कानून व्यवस्था खराब हो गई है। महिलाओं के प्रति अपराध में हरियाणा नंबर वन बन गया। कभी पेट्रोल पंप पर तो कभी रोड पर हत्या और लूट की जा रही है। उन्‍होंने कहा हमारी सरकार आते ही सबसे पहला काम 3 हज़ार बुढापा पेंशन होगी। सरकार आयी तो बिजली फुल और दाम आधा कर देंगे। नौजवानों को राजगार या बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

कहा बेरोजगारों से फार्म भरने की फीस नही लेंगे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम किसानों और व्यपारियों का कर्जा माफ करेंगे। झूठे केस बनाकर मुझे निशाना बना रहे हैं। मेरी आवाज कोई नही दबा सकता। इनलो पर बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि परिवार के बारे में कुछ नही बोलूंगा लेकिन इनलो अब दल नही दल दल हो गया है।

chat bot
आपका साथी