साइबर थाना में ठगी का पहला मामला दर्ज

जागरण संवाददाता हिसार हिसार में सेक्टर 14 में शुरु किए गए साईबर स्टेशन में साइबर ठगी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:15 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:15 AM (IST)
साइबर थाना में ठगी का पहला मामला दर्ज
साइबर थाना में ठगी का पहला मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, हिसार: हिसार में सेक्टर 14 में शुरु किए गए साईबर स्टेशन में साइबर ठगी का पहला मामला दर्ज हुआ है। हाल में शुरु किए गए थाना में इससे पहले दूसरे थानों में दर्ज हुए साइबर ठगी के मामले को यहां ट्रांसफर किया गया था। पहले मामले में फतेहाबाद के गांव किरढ़ाण निवासी सोहनलाल ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि बहबलपुर निवासी राजकुमार ने उसकी मुलाकात सेक्टर 15 निवासी विकास जांगड़ा से करवाई। विकास जांगड़ा ने उसे बताया की उसने अपने दोस्त राजस्थान के बीकानेर निवासी नत्था राम और जैसलमेर जिले के नाचना गांव निवासी जोगेंद्र सिंह के साथ मिलकर फोरेक्स ट्रेडिग नाम से दो कंपनिया बनाई हुई है। उन्होंने उसे दो प्लान समझाए। जिनमें वे ग्राहक से 14700 रुपये लेते है उसके बदले में उनकी कंपनी में खाता खोलकर उसे 200 डॉलर देते है। वहीं उन्होंने उसे दूसरा प्लान बताया कि जिसमें ग्राहकों से रुपये लेकर वे खुद ट्रेडिग करते है और प्रॉफिट का 6 फीसद ग्राहक को देते है। सोहनलान ने बताया कि विकास जांगड़ा की बातों पर आकर उसने रुपये इनवेस्ट कर आईडी बनवाकर पहले वाला प्लान लेकर ट्रेडिग शुरू कर दी। सोहनलाल ने बताया की विकास ने उसकी दो आईडी बनाई गई। दोनों आईडी पर करीब 3 हजार डॉलर का प्रॉफिट मोबाइल एप पर दिखा, लेकिन कुछ देर बाद यह प्रॉफिट अपने आप गायब हो गया। सोहनलाल ने बताया कि इसके बाद उसे पता लग गया कि विकास ने फर्जी सॉफ्टवेयर तैयार कर रखा है। सोहनलाल ने कुल 12 लाख 19,200 रुपये जमा करवाए थे। लेकिन आरोपितों ने उसे अब तक सिर्फ 1, 50,000 रुपये वापस किए है। 10, 69,000 रुपये बकाया है। पुलिस ने शिकायत पर तीनों आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी