करोड़ों रुपये की देनदारी छोड़ अनाज मंडी की फर्म फरार

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर अनाज मंडी से एक फर्म के संचालक दो भाई कई आढ़तियों व किसानों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 01:51 AM (IST)
करोड़ों रुपये की देनदारी छोड़ अनाज मंडी की फर्म फरार
करोड़ों रुपये की देनदारी छोड़ अनाज मंडी की फर्म फरार

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर: अनाज मंडी से एक फर्म के संचालक दो भाई कई आढ़तियों व किसानों के करोड़ों रुपए की देनदारी छोड़ फरार हो गए। अनाज मंडी स्थित बनारसी दास वजीर चंद फर्म के संचालकों के फरार होने के बाद मंडी के कई आढ़तियों में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद आदमपुर व्यापार मंडल ने बुधवार को बैठक बुलाई। इसके बाद मामले की सूचना आदमपुर पुलिस थाने में भी दी गई।

करीब 30 सालों से अनाज मंडी स्थित दुकान नंबर 93-ए में बनारसी दास वजीर चंद नाम की फर्म आढ़त का काम कर रही थी। फर्म ने इस सीजन में मंडी के करीब 100 आढ़ती व किसानों से करोड़ों रुपए की सरसों व ग्वार खरीदा, लेकिन किसी को पैसे का भुगतान नहीं किया। अपनी बकाया रकम लेने के लिए लेनदारों ने कई बार संबंधित फर्म संचालकों से संपर्क किया, लेकिन उन्हें कोई उचित जवाब नहीं मिला। लेनदारों ने जब मामले की खोजबीन की तो पता चला कि फर्म संचालक फरार हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि फर्म की मंडी से करीब 4 करोड़ 10 लाख रुपए की देनदारी बकाया है। इस संबंध में आदमपुर व्यापार मंडल ने पुलिस को शिकायत देकर फर्म के मालिकों पर कार्रवाई करने और किसानों व व्यापारियों का रुपए वापस दिलवाने की मांग की है। पुलिस को दी शिकायत में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि की अनाज मंडी की इस फर्म के संचालक सितेंद्र पाल व जितेन्द्र पाल है। दोनों भाई परिवार सहित पिछले 5-7 दिनों से गायब हैं। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इन दोनों भाइयों से संपर्क करना चाहा लेकिन इनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। जब रानी बाग स्थित इनके घर पर पता किया तो वहां से पता चला कि यह दोनों भाई रातों-रात अपना सामान लेकर मकान खाली कर चले गए हैं। व्यापार मंडल ने इनके रिश्तेदारों से भी संपर्क किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है। व्यापारियों ने थाना प्रभारी को शिकायत में बताया कि ये दोनों भाई करीब 4.1 करोड़ रुपये की देनदारी छोड़कर फरार हो गए हैं। व्यापारियों ने व्यापार मंडल व पुलिस से दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई कर उनका भुगतान कराने की मांग की है। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इस मामले में कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार करेंगे।

chat bot
आपका साथी