पटाखों से बढ़ा प्रदूषण फिर हो गया कम, दिल्ली के पास वाले जिलों की हवा भी साफ

लॉकडाउन में जब गाडिय़ों से लेकर इंडस्ट्रीज तक बंद हैं ऐसे में दो दिन पहले दिये जलाने के दिन पटाखे चलाने से प्रदूषण हवा में बढ़ा हुआ दर्ज किया गया था। मगर अब फिर से प्रदूषण घट रहा है

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 12:25 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 12:25 PM (IST)
पटाखों से बढ़ा प्रदूषण फिर हो गया कम, दिल्ली के पास वाले जिलों की हवा भी साफ
पटाखों से बढ़ा प्रदूषण फिर हो गया कम, दिल्ली के पास वाले जिलों की हवा भी साफ

हिसार, जेएनएन। लॉकडाउन में जब गाडिय़ों से लेकर इंडस्ट्रीज तक बंद हैं ऐसे में दो दिन पहले दिये जलाने के दिन पटाखे चलाने से प्रदूषण हवा में बढ़ा हुआ दर्ज किया गया था। मगर अब फिर से प्रदूषण घट रहा है। मंगलवार को प्रदेश में तीन जिलों में सबसे साफ हवा दर्ज की गई तो 14 जिले ऐसे हैं जिनमें पीएम (पार्टिकुलेट मैटर) 2.5 और 10 का आंकड़ा 100 घनप्रति मीटर तक है। खास बात है कि दिल्ली के करीब होने के बाद बल्लभगढ़ लगभग हमेशा ही चिंताजनक स्थिति में रहता था मगर इस बार वहां भी प्रदूषण कम दिखाई दे रहा है।

क्या होते हैं पार्टिकुलेट मैटर

पीएम 2.5 और पीएम 10 हवा में मौजूद गाद व लोहे के छोटे कण होते हैं। जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जब इन कणों का स्तर वायु में बढ़ जाता है तो सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन आदि होने लगती है। पीएम 10 का सामान्य स्तर 100 माइक्रो ग्राम क्यूबिक मीटर और पीएम 2.5 का लेवल 60 माइक्रो ग्राम क्यूलबिक मीटर होना चाहिए।

वह जिले जहां सबसे कम प्रदूषण

जिला- प्रदूषण के प्रकार- आंकड़े

पंचकूला- सीओ- 26

कैथल- पीएम 10- 58

अंबाला- पीएम 10- 42

नोट- यह सभी वह जिले हैं जहां एक्यूआई अच्छी या संतोष जनक स्थिति में है

वह जिले जहां प्रदूषण को लेकर हल्की चेतावनी

जिला- प्रदूषण के प्रकार- आंकड़े

रोहतक- पीएम 2.5- 53

बल्लभगढ़- पीएम 2.5- 63

कुरुक्षेत्र- पीएम 10- 66

जींद- पीएम 10- 69

यमुनानगर- पीएम 10- 68

फतेहाबाद- पीएम 2.5- 68

नारनौल- पीएम 10- 80

सिरसा- एसओ 2- 70

हिसार- पीएम 2.5- 83

करनाल- पीएम 10- 83

भिवानी- ओ3- 79

मानेसर- पीएम 10- 82

धारूहेड़ा- पीएम 10- 67

नोट- यह सभी वह जिले हैं जहां एक्यूआई सावधानी बरतने की स्थिति बता रहा है।

यह वह जिले जहां प्रदूषण सबसे अधिक

जिला- प्रदूषण के प्रकार- आंकड़े

बहादुरगढ़- पीएम 2.5- 86

फरीदाबाद- पीएम 2.5- 100

गुरुग्राम- पीएम 2.5- 86

पानीपत- पीएम 10- 111

सोनीपत- पीएम 10- 110

नोट- यह सभी वह जिले हैं जहां एक्यूआई ङ्क्षचताजनक स्थिति में है।

एयर क्वालिटी इंडेक्स को ऐसे समझें

एक्यूआई- श्रेणी

0 से 50- अच्छी

51 से 100- संतोषजनक

101 से 200- मध्यम

201 से 300- खराब

301 से 400- बेहद खराब

401 से 500- गंभीर

500 से अधिक- आपातकाल

हिसार में एयर क्वालिटी इंडेक्स

प्रदूषण का प्रकार- 6 अप्रैल- 7 अप्रैल

एनओ2- 26- 20

एनएच 3- 14- 13

पीएम 10- 87- 85

पीएम 2.5- 75- 57

एसओ2- 12- 8

कार्बनडाई आक्साइड- 27- 29   

ओ जोन- 21- 18

chat bot
आपका साथी