दर्दनाक : शार्ट सर्किट से लगी आग में जिंदा जला व्यक्ति, धुआं निकलते देख हादसे का लगा पता

शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग जाने के कारण 40 वर्षीय टीटू सिंह नामक व्यक्ति जिंदा जलकर राख हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद भेज दिया है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 04:39 PM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 04:39 PM (IST)
दर्दनाक : शार्ट सर्किट से लगी आग में जिंदा जला व्यक्ति, धुआं निकलते देख हादसे का लगा पता
दर्दनाक : शार्ट सर्किट से लगी आग में जिंदा जला व्यक्ति, धुआं निकलते देख हादसे का लगा पता

रतिया, जेएनएन। फतेहाबाद में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रतिया के पुराना बाजार के एक मकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग जाने के कारण 40 वर्षीय टीटू सिंह नामक व्यक्ति जिंदा जलकर राख हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद भेज दिया है।

जानकारी के पुराना बाजार वार्ड नंबर 2 में मजदूरी का कार्य करने वाले रिंकू व टीटू नामक दो भाई रहते है। पुलिस को दिए बयान में रिंकू ने कहा कि शुक्रवार सुबह वह घर से मजदूरी करने के लिए चला गया था घर में एक कमरे में उसकी माता जरनैल कौर व पत्नी सोना थी। दूसरे कमरे में उसका अविवाहित भाई टीटू सिंह था।

जिस कमरे में टीटू सिंह था अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण वहां आग लग गई। आग लगने के कारण धुआं निकल रहा था। घटना को देख मेरी माता व मेरी पत्नी ने और आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया और मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक टीटू जलकर राख हो गया।

इस बारे में शहर थाना के मुंशी अमर सिंह से बात की उन्होंने बताया मृतक टीटू सिंह के भाई रिंकू ने पुलिस को दिए बयान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद भेजकर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी