एक ही दिन में दो अलग-अलग जगह लगी आग, हो सकता था बड़ा हादसा

शहर में दो अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को आग लग गई। दोनों ही जगह आग बेहद भड़क गई थी, जिसके बाद फायर बिग्रेड ने बड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 03:20 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 03:23 PM (IST)
एक ही दिन में दो अलग-अलग जगह लगी आग, हो सकता था बड़ा हादसा
एक ही दिन में दो अलग-अलग जगह लगी आग, हो सकता था बड़ा हादसा

जेएनएन, हिसार

शहर में दो अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को आग लग गई। दोनों ही जगह आग बेहद भड़क गई थी, जिसके बाद फायर बिग्रेड ने बड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पहली घटना अलसुबह हुई जब सफाई न होने के चलते जमा कचरे में किसी ने आग लगा दी। आग पास ही बनी एक दुकान के दरवाजे से सुलगती हुई पूरी दुकान में लग गई। रेलवे रोड इलाइट सिनेमा के पीछे की साइड में बनी दुकान में हुई इस आगजनी से आस पास काफी धुआं फैल गया। साथ ही मौके पर भीड़ भी मौजूद रही। दुकान मालिक ने बताया कि उसकी दुकान बंद थी और दुकान का गेट लकड़ी का था इसलिए मेरी दुकान आग की चपेट में आ गई और पास वाली दुकानें बच गई। वहीं दोपहर के वक्त गुरुद्वारे के पास एक ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई। आग लगने के बाद आग तेजी से भड़की। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई और आग पर काबू पाया गया। आग लगने के बाद यहां भी धुआं फैल गया। पास ही बने एक अन्य ट्रांसफार्मर में भी आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। दुकानदारों ने कहा कि ट्रांसफार्मर में आग ज्यादा गर्मी के चलते लगी है। गर्मी में कूलर पंखे ज्यादा चल रहे हैं जिसके कारण ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा हो जाता है। वहीं दमकल विभाग के कर्मचारियों ने भी मौसम के हिसाब से ज्यादा आग लगने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस तरह के मौमस में किसी भी वस्तु में नमी बेहद कम हो जाती है इसलिए आग जल्दी फैलती है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है और आग लगते ही सबसे पहल दमकल विभाग में सूचना देंवें।

chat bot
आपका साथी