बीमार बेटे का इलाज करवाने पिता गया था सूरतगढ़, सिरसा में पीछे से घर में हुई चोरी

किशनपुरा में चोरों ने बंद मकान में से आठ लाख रुपये की राशि तथा सोने चांदी के गहने चुरा ले गया। चोरी की वारदात के समय मकान मालिक अपने बीमार बेटे का इलाज करवाने के लिए राजस्थान के सूरतगढ़ में गया हुआ था।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 12:00 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 12:00 PM (IST)
बीमार बेटे का इलाज करवाने पिता गया था सूरतगढ़, सिरसा में पीछे से घर में हुई चोरी
सिरसा में चोरी और छीनाझपटी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं

जागरण संवाददाता, सिरसा : ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव किशनपुरा में चोरों ने बंद मकान में से आठ लाख रुपये की राशि तथा सोने चांदी के गहने चुरा ले गया। चोरी की वारदात के समय मकान मालिक अपने बीमार बेटे का इलाज करवाने के लिए राजस्थान के सूरतगढ़ में गया हुआ था। चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर उसके बेटे ने उसे मोबाइल से जानकारी दी। जिसके बाद उसने घर पहुंचकर सामान संभाला और पुलिस को सूचना दी। गांव किशनपुरा निवासी ख्याली राम ने बताया कि उसका बेटा लक्ष्मण बीमार था। बीती 10 अगस्त को वह उसे उपचार के लिए सूरतगढ़ लेकर गया था। पीछे से घर पर कोई नहीं था।

बीते दिवस जब वह वापस आ रहा थो रास्ते में उसके बेटे प्रकाश ने मोबाइल से सूचना दी कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है और ताले टूटे पड़े है। जब उसने सामान संभाला तो कमरे के अंदर ताले टूटे हुए थे। घर में सो नौ तोले सोने का सामान, साढ़े चार किलो चांदी व आठ लाख रुपये नकदी गायब थी। उपनिरीक्षक रामपाल ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

---रास्ता पूछने के बहाने महिला के कानों की बालियां झपटी

सिरसा : ओढ़ां थाना क्षेत्र के गांव घुक्कांवाली में रास्ता पूछने के बहाने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने घर के बाहर कमरे में बैठी महिला की बालियां छीन कर फरार हो गया। पीड़ित महिला ने ओढ़ां थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में कमला देवी निवासी घुक्कांवाली ने बताया कि वह अपने पड़ोसी चंद्रभान की बैठक में उसका मां गुड्डी देवी व पड़ोसन अनकोरी देवी के साथ बैठी थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। एक युवक से उससे पूछा कि निर्मल का मकान कौन सा है। इतने में ही दूसरे युवक ने झपटा मार कर उसके कानों में पहनी सोने की बालियां छीन ली और मोटरसाइकिल से फरार हो गए। एएसआइ मदन लाल मामले की जांच कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी