कृषि कानूनों के समर्थन में किसान कल करेंगे सामूहिक उपवास

भाजपा जिला अध्यक्ष कै. भूपेंद्र ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 1500 किसान उपवास में अपनी भागीदारी करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 08:06 AM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 08:06 AM (IST)
कृषि कानूनों के समर्थन में किसान कल करेंगे सामूहिक उपवास
कृषि कानूनों के समर्थन में किसान कल करेंगे सामूहिक उपवास

जागरण संवाददाता, हिसार : भाजपा जिला हिसार के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक वीरवार को सेक्टर 14 स्थित भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कृषि कानूनों के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं व किसानों द्वारा किए जाने वाले सामूहिक उपवास की तैयारियों को लेकर किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए कै. भूपेंद्र ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 1500 किसान उपवास में अपनी भागीदारी करें। ऐसा पार्टी की प्रदेश की बैठक में सुनिश्चित किया गया है। उपवास में विशुद्ध रूप से खेती करने वाले किसान ही उपस्थित रहेंगे। सभी किसान हिसार जिले से ही होंगे।

कै. भूपेंद्र वीरचक्र ने कहा कि पिछली सरकारों में भी कृषि कानून सुधार को लेकर विधेयक लाए गए थे, परंतु वे दृढ़ इच्छाशक्ति की कमी के चलते उसमें सफल नहीं हो पाए। कृषि कानूनों के विरोध के माध्यम से केवल विपक्षी पार्टियों द्वारा राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें वो कभी भी सफल नहीं होंगे।

विधायक डा. कमल गुप्ता ने कहा कि तीनों कानून किसानों के हक में हैं। सरकार ने किसानों के लिए सभी विकल्प खुले रखे हैं। वो अपने अनुकूल किसी भी विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों का कभी भी अहित नहीं कर सकते। किसानों की आमदनी दोगुनी करने के उद्देश्य से कृषि कानून बनाए गए हैं।

बैठक में पूर्व मंत्री हरि सिंह सैनी, मनदीप मलिक, कर्ण सिंह रानौलिया, कृष्ण बिश्नोई, कृष्ण खटाना, संदीप रेवड़ी, अशोक सैनी, हेमंत शर्मा, रामफल बूरा, रणधीर सिंह धीरू, पवन खारिया, सुरेश गोयल धूपवाला, सुदेश चौधरी, सीमा गैबीपुर, सरोज सिहाग व देवेंद्र शर्मा आदि भी उपस्थित रहे। बैठक में मंच संचालन जिला महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया ने किया।

chat bot
आपका साथी