एक से दस जून तक किसान हड़ताल पर, नहीं बेचेंगे फसलें व दूध

देश भर के किसान अपनी मांगों को लेकर एक जून से दस जून तक हड़ताल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 07:12 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 07:12 PM (IST)
एक से दस जून तक किसान हड़ताल पर, नहीं बेचेंगे फसलें व दूध
एक से दस जून तक किसान हड़ताल पर, नहीं बेचेंगे फसलें व दूध

संवाद सहयोगी, नारनौंद : देश भर के किसान अपनी मांगों को लेकर एक जून से दस जून तक हड़ताल करेंगे। इस दौरान कोई भी किसान शहरों में अपनी फसल व दूध बेचने के लिए नहीं जाएगा व दस जून को भारत बंद करने का भी ऐलान किया गया है। किसानों की इस घोषणा से सरकार के होश उड़े हुए हैं और वो खुफिया तंत्र के माध्यम से किसान नेताओं से संपर्क साधने में जुटी हुई है।

राष्ट्रीय किसान महासंघ के कोर्डिनेटर सुरेश कोथ ने बताया कि इस संघ के बैनर तले देश भर की 172 किसान यूनियनें एकत्रित होकर एक जून से दस जून तक हड़ताल करेंगी।इसके लिए गांव गांव जाकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि कोई भी किसान शहर में अपनी फसल, सब्जी व दूध बेचने के लिए ना जाए। अगर शहर से कोई व्यक्ति गांव में किसानों से खरीदारी करने के लिए आता है तो वो अपनी मनमर्जी के हिसाब से व खुद के तोल पर ही अपनी वस्तु दे। ताकि सरकार की नींद खुल सके। किसानों की मांग है कि पूरे देश के किसानों को कर्ज मुक्त किया जाए और भाजपा ने चुनाव में जो स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का चुनावी वायदा किया था उसको पूरा करे और किसानों की आय को सुनिश्चित करे। ताकि किसान कर्ज मुक्त होकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। अगर सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया तो दस जून को पूर्ण भारत बंद किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी