किसानों ने डीसी को दिया ज्ञापन, मुकदमे रद किए जाएं

संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसान नेता शमशेर सिंह नंबरदार सतबीर पूनिया दिलबाग हुड्डा सतबीर धायल व सूबेसिंह बूरा के नेतृत्व में उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम मांगों का ज्ञापन दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:55 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:55 AM (IST)
किसानों ने डीसी को दिया ज्ञापन, मुकदमे रद किए जाएं
किसानों ने डीसी को दिया ज्ञापन, मुकदमे रद किए जाएं

जागरण संवाददाता, हिसार : संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसान नेता शमशेर सिंह नंबरदार, सतबीर पूनिया, दिलबाग हुड्डा, सतबीर धायल व सूबेसिंह बूरा के नेतृत्व में उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम मांगों का ज्ञापन दिया गया। किसान सभा के प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि भारत सरकार द्वारा बनाए गए कृषि संबंधी तीन काले कानूनों को रद्द करवाया जाए, किसान आंदोलन में 26 जनवरी से आज तक लापता हुए किसानों का पता लगाया जाए, केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किसानों पर बनाए गए सभी मुकदमों को वापिस लिया जाए, सभी प्रकार की फसलों, तिलहनों एवं सब्जियों की खरीद सरकार द्वारा घोषित मूल्य पर खरीद के लिऐ कानून बने आदि शामिल हैं। ज्ञापन देने वालों में किसान नेता राजकुमार ठोलेदार, सुभाष कौशिक, अनु सूरा, जगदीश राय, सतबीर धायल, सुरेश कुमार, जोगेन्द्र माय्यड़, सरदार बलविन्द्र सिंह, जगजीत सिंह वजीर सिंह, देवेन्द्र लौरा, सतपाल मोर, सूरजभान मतलौडा, हवासिंह हिदवान, निहाल सिंह आदि शामिल रहे।

किसानों ने मनाया दमन विरोधी दिवस

संवाद सहयोगी, सिवानीमंडी : संयुक्त किसान मोर्चा ने बुधवार को तहसील परिसर में दमन विरोधी दिवस का आयोजन किया। इस दौरान किसानों ने तहसील में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बारे में किसान नेता दयानन्द पूनिया ने कहा कि केन्द्र सरकार जेलों में बंद निर्दोष किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को खारिज करे और उनको तुरंत बिना शर्त रिहा करे। किसानों ने इसके बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन पत्र एसडीएम को सौंपा है। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून किसानों पर थोपे जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी