तीन माह बाद भी 25 फीसद वाहन चालक बगैर फास्टैग फास्टैग के लिए जमकर प्रचार कर रहा एनएचएआई

संवाद सहयोगी हांसी फ्री-फ्री-फ्री अब फास्टैग बिल्कुल फ्री। टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों से बचने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 02:06 AM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 06:19 AM (IST)
तीन माह बाद भी 25 फीसद वाहन चालक बगैर फास्टैग फास्टैग के लिए जमकर प्रचार कर रहा एनएचएआई
तीन माह बाद भी 25 फीसद वाहन चालक बगैर फास्टैग फास्टैग के लिए जमकर प्रचार कर रहा एनएचएआई

संवाद सहयोगी, हांसी : फ्री-फ्री-फ्री, अब फास्टैग बिल्कुल फ्री। टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों से बचने के लिए वाहनों पर फास्टैग लगवाएं। ऐसे बैनर प्रत्येक टोल प्लाजा पर लगे हैं और महीनों से लगातार लाउस्पीकर से अनाउंसमेंट भी की जा रही है, लेकिन फास्टैग लागू होने के तीन महीने बाद भी 25 फीसद वाहन चालक बगैर फास्टैग राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ रहे हैं। वहीं, फ्री में फास्टैग बनवाने की समय अवधि शनिवार को खत्म हो गई। अब वाहन चालकों को फास्टैग लगवाने के लिए जेब ढीली करनी होगी। एनएचएआई ने बीते साल नवंबर महीने में वाहन चालकों के लिए फास्टैग अनिवार्य किया था। फास्टैग बनवाने के लिए प्रत्येक टोल प्लाजा पर सुविधा दी गई है। इसके अलावा ऑनलाइन भी फास्टैग बनवाया जा सकता है। इसके बावजूद देशभर में लाखों वाहन चालकों ने अभी तक वाहनों पर फास्टैग नहीं लगवाया है। रामायण टोल प्लाजा पर हर रोज करीब 20 हजार वाहन गुजरते हैं। टोल प्लाजा के आकड़ों के अनुसार अभी भी 25 फीसद वाहन चालक कैश से भुगतान कर बगैर फास्टैग गुजर रहे हैं जबकि बाकि वाहन कैश काउंटर की लाइन में लगकर टोल से गुजर रहे हैं। बाक्स:

कैश की केवल एक लाइन, वाहनों की लंबी कतार

टोल प्लाजा पर कैश काउंटर की संख्या एनएचएआई ने घटाकर केवल एक कर दी है। इस लाइन में वाहनों की लंबी कतार लगती है। घंटों वाहन चालक कतारों में टोल पार करने का इंतजार करते रहते हैं। एनएचएआई के अधिकारी भी हैरान हैं कि आखिर वाहन चालक फास्टैग को लेकर उदासीन क्यों बने हुए हैं, जबकि यह अनिवार्य है।

वर्जन::::::

रामायण टोल प्लाजा से हर रोज करीब 20 हजार वाहन गुजरते हैं। इनमें से 65 फीसद छोटे वाहन व अन्य कमर्शियल वाहन होते हैं। अभी भी करीब 25 फीसद वाहन बगैर फास्टैग के टोल से गुजर रहे हैं। एनएचएआई द्वारा फ्री फास्टैग बनाए जा रहे हैं।

- अभय कुमार, मैनेजर, रामायण टोल प्लाजा।

काउंटरों पर भीड़ कम

फास्टैग बनवाने के लिए टोल प्लाजा पर तीन काउंटर बनाए गए हैं। इन काउंटरों पर फ्री में फास्टैग बनाए जा रहे हैं। लेकिन अब यहां वाहन चालकों की भीड़ नजर नहीं आ रही। टोल प्लाजा के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र के अधिकतर वाहन चालकों ने फास्टैग बनवा लिए हैं, लेकिन अन्य इलाकों से आने वाले वाहन चालक बगैर फास्टैग के टोल पर आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी