खुशखबरी : हरियाणाा में सस्‍ती होगी बिजली, घटेगी एफएसए की दर

हरियाणा में जल्‍द ही बिजली सस्‍ती हो स‍कती है। बिजली निगम इसकी तैयारी में जुटे हैं और एफएसए की दर में कटौती सिफारिश की है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sat, 13 Aug 2016 12:01 PM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2016 06:37 PM (IST)
खुशखबरी : हरियाणाा में सस्‍ती होगी बिजली, घटेगी एफएसए की दर

हिसार, [अमित धवन]। हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है। बिजली निगम ने भारी भरकम बिजली बिलों की मार से राज्य के लोगों को राहत देने का मन बना लिया है। राज्य में बिजली की दरों में कमी करने की तैयारी है। इसके तहत फ्यूल सरचार्ज एडजेस्टमेंट (एफएसए) की दर को कम किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा इलेक्ट्रीसिटी रेगुलेटरी कमीशन (एचईआरसी) से एफएसए में 25 पैसे प्रति यूनिट कम करने की सिफारिश की गई है।

एफएसए की दर में 25 पैसे प्रति यूनिट कम करने की सिफारिश

एफएसए को कम करने की लगातार मांग उठ रही थी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने भी इसे कम करने की बात कही थी। इस पर बिजली निगमों ने एचईआरसी को 25 पैसे एफएसए कम करने की सिफारिश की है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के करीब 60 लाख उपभोक्ता है। यदि एचईआरसी की तरफ से यह पैसा कम किया जाता है तो आम आदमी को हर माह फायदा होगा।

पढ़ें : युवक से दो दिनों तक करते रहे सामूहिक कुकर्म, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

प्रति यूनिट लिया जाता है एफएसए

बिजली निगम की तरफ से उपभोक्ताओं से प्रति यूनिट एफएसए वसूल किया जाता है। बिल में इसका विवरण भी अलग होता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री प्रो. संपत सिंह ने एफएसए ज्यादा लेने और टैरिफ के मुद्दे पर कमीशन को शिकायत की और केस भी डाला था।

-----------

पढ़ें : नवजोत सिद्धू की पत्नी ने कहा, अगस्त के अंत तक 'आप' में हो जाएंगे शामिल

'' एचईआरसी को 25 पैसे एफएसए कम करने की लिखा हुआ है। उम्मीद है जल्द ही उपभोक्ताओं को राहत मिले। कमीशन की तरफ से इस मुद्दे पर जल्द ही कुछ घोषणा हो सकती है। इसमें ड्राफ्ट तैयार हो चुका है।

- अरुण कुमार वर्मा, एमडी, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम।

------------

ये है एफएसए स्लैब

कैटेगरी एक

- 0 से 50 यूनिट : एक रुपये 17 पैसे 40 यूनिट तक, एक रुपये 46 पैसे 40 से 50 यूनिट तक, 51 से 100 यूनिट - एक रुपये 46 पैसे फ्लैट।

पढ़ें : दहेज की मांग पूरी न हुई तो की रूह कंपा देने वाली दरिंदगी

कैटेगरी दो

- 0 से 150 यूनिट : एक रुपये 17 पैसे 40 यूनिट तक, एक रुपये 46 पैसे 40 से 150 यूनिट तक।
- 151 से 250 यूनिट : एक रुपये 17 पैसे 40 यूनिट तक, एक रुपये 46 पैसे 40 से 250 यूनिट तक।
- 251 से 500 यूनिट : एक रुपये 17 पैसे 40 यूनिट तक, एक रुपये 46 पैसे 40 से 250 यूनिट तक, एक रुपये 55 पैसे 250 से 500 यूनिट तक।
- 501 से 800 यूनिट : एक रुपये 17 पैसे 40 यूनिट तक, एक रुपये 46 पैसे 40 से 250 यूनिट तक, एक रुपये 55 पैसे 250 से 500 यूनिट तक, एक रुपये 67 पैसे 500 से 800 यूनिट ।

पढ़ें : फोन कर पत्नी बोली- परांठे खाने आ जाओ, पति पहुंचा तो उड़ गए होश

कैटेगरी तीन

- 800 यूनिट से अधिक : एक रुपये 17 पैसे 40 यूनिट तक, एक रुपये 46 पैसे 40 से 250 यूनिट तक, एक रुपये 55 पैसे 250 से 500 यूनिट तक, एक रुपये 67 पैसे 500 यूनिट से अधिक।

chat bot
आपका साथी