डा. अवनीश वर्मा ने जीजेयू में कुलसचिव का पदभार ग्रहण किया

डा. अवनीश ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय को और अधिक ऊंचाइयां देने में वे अपना योगदान दें। जिससे विश्वविद्यालय देश में नंबर वन बने। वह कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न वर्तमान चुनौतियों को अवसर में बदलने में अपना योगदान देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 06:39 AM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 06:39 AM (IST)
डा. अवनीश वर्मा ने जीजेयू में कुलसचिव का पदभार ग्रहण किया
डा. अवनीश वर्मा ने जीजेयू में कुलसचिव का पदभार ग्रहण किया

जागरण संवाददाता, हिसार : डा. अवनीश वर्मा ने शुक्रवार को गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि उनके आने से विश्वविद्यालय में प्रशासनिक, शैक्षणिक तथा अन्य रचनात्मक कार्यो को गति देने में सहायता मिलेगी।

डा. अवनीश ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय को और अधिक ऊंचाइयां देने में वे अपना योगदान दें। जिससे विश्वविद्यालय देश में नंबर वन बने। वह कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न वर्तमान चुनौतियों को अवसर में बदलने में अपना योगदान देंगे।

डा. अवनीश वर्मा एक जाने-माने शिक्षाविद् हैं। उनका 22 वर्ष से अधिक का शैक्षणिक तथा तीन वर्ष का औद्योगिक क्षेत्र का अनुभव है। डा. वर्मा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य रहे हैं। वर्तमान में श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम की स्किल काउंसिल के राज्यपाल मनोनीत सदस्य भी हैं। इस अवसर पर डा. वर्मा की धर्मपत्नी डा. मोनिका नागपाल, बहन डा. मोनिका वर्मा, बेटी शरोने व श्रेया उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी