मधुमेह बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए डाक्टरों ने निकाली पद यात्रा

संवाद सहयोगी हिसार विश्व मधुमेह दिवस पर लोगों को मधुमेह बीमारी के प्रति जागरूक करने के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 02:23 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:18 AM (IST)
मधुमेह बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए डाक्टरों ने निकाली पद यात्रा
मधुमेह बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए डाक्टरों ने निकाली पद यात्रा

संवाद सहयोगी, हिसार : विश्व मधुमेह दिवस पर लोगों को मधुमेह बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए हिसार के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पैदल मार्च निकाला गया जिसका नेतृत्व हिसार के प्रख्यात चिकित्सक डा. संदीप सूरी ने किया। इस पदयात्रा में विभिन्न अस्पतालों के 45 डाक्टरों के अलावा नर्सों व समाजसेवियों ने भी भाग लिया। वॉक टू बीट डायबिटीज नाम से ये पद यात्रा गुरूवार को सुबह 7 बजे एचएयू के गेट नंबर 4 से शुरू की गई जो विश्वविद्यालय के फैकल्टी क्लब तक जाकर वापिस गेट नंबर 4 तक पहुंची। इस पदयात्रा के दौरान डा. संदीप सूरी ने लोगों को मधुमेह बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इस पदयात्रा का उद्देश्य लोगों को मधुमेह बीमारी के कारणों व बचाव के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने बताया कि सही जानकारी होने पर व इन जानकारियों का सही तरीके से इस्तेमाल करेन पर मधुमेह बीमारी से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है। डा. संदीप सूरी ने बताया कि स्वस्थ जीवन शैली, नियमित व्यायाम, शारीरिक गतिविधियों तथा जंक फूड का इस्तेमाल न करके इन बीमारी से 50 फीसद तक बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि मधुमेह बीमारी का शिकार होने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आवश्यकता केवल इस बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक होने की है। इस अवसर पर डा. अनिल भाटिया, डा. रेणु भाटिया, डा. अमीता गर्ग, डा. एनके खन्ना, डा. देवेंद्र सिंह, डा. सुशीला, डा. टीएस धवन,डा. अरोड़ा, डा. सुनील, डा. अमित व डा. विकास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी