एसपी से मिलने पहुंचे ग्रामीण, इस समस्या से निजात दिलाने की लगाई गुहार

मसूदपुर में अवैध शराब का कारोबार करने का एक युवक पर लगा था आरोप, अपहरण करने पर ग्रामीणों के साथ कारिदों की हुई मुठभेड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 03:11 PM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 03:25 PM (IST)
एसपी से मिलने पहुंचे ग्रामीण, इस समस्या से निजात दिलाने की लगाई गुहार
एसपी से मिलने पहुंचे ग्रामीण, इस समस्या से निजात दिलाने की लगाई गुहार

जेएनएन, हांसी, हिसार :

मसूदपुर में अवैध शराब का कारोबार करने के आरोप ठेकेदार के का¨रदों द्वारा गांव के ही एक युवक का अपहरण करने को लेकर पनपे विवाद से ग्रामीण परेशान हैं। शराब ठेके गांव से बाहर हों और गांव में अवैध शराब भी न बिके इसके लिए ग्रामीण सोमवार को एसपी से मिलने पहुंचे। एसपी से मिल ग्रामीणों ने गुहार लगाई कि उन्हें इस परेशानी से निजात दिलाई जाए। इस दौरान गांव के सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप, पंच व अन्य मौजूद रहे। गौरतलब है कि रविवार सायं गांव के ही एक युवक सुनील उर्फ लाला के अपहरण का प्रयास किया गया था। ठेकेदार के का¨रदों से बचने के लिए सुनील ने शोर मचा दिया जिससे गांव के लोग भारी संख्या में एकत्रित हो गए और लोगों ने ठेकेदार के का¨रदों पर हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए ठेकेदार के क¨रदे भाग खड़े हुए। आठ गाड़ियों में सवार होकर आए ठेकेदार के का¨रदे तीन गाड़ियां मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए। भाग रहे तीन युवकों को भीड़ ने घेर लिया और कुछ ही मिनटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इन युवकों को भीड़ के चंगुल से छुड़वाकर हिरासत में ले लिया। उग्र भीड़ ने ठेकेदार की तीन गाड़ियों पर पथराव कर उन्हें बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और एक गाड़ी को उठाकर पलट दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने इस गाड़ी को आग के हवाले करने का भी प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

सुनील के चाचा वीरेंद्र ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उसका भतीजा सुनील उर्फ लाला पहले शराब के ठेके में हिस्सेदार था और अब गांव में शराब का ठेका किसी अन्य ठेकेदार ने लिया हुआ है। रविवार शाम को सुनील अपने घर में सोया हुआ था और 8 गाड़ियों में सवार होकर आए ठेकेदार के लोग सुनील के घर पहुंचे और उस पर अवैध शराब का कारोबार करने का आरोप लगाकर उसका अपहरण करने का प्रयास किया और उसके घर में रखे टीवी व अन्य सामान को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सुनील द्वारा शोर मचाने पर गांव के लोग भारी संख्या में मौके पर जमा हो गए। भीड़ के समक्ष सुनील ने ठेकेदार के लोगों पर उसका अपहरण करने का आरोप लगाते हुए भीड़ से उसे बचाने की अपील की। इस पर भीड़ ने ठेकेदार के लोगों पर धावा बोल दिया। भीड़ के हमले से ठेकेदार के का¨रदे तीन गाड़ियां मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए। भीड़ का आरोप है कि ठेकेदार के लोगों ने इस दौरान हवा में फायर भी किया। ग्रामीणों ने मौके पर ठेकेदार की एक बोलेरो गाड़ी, रिट्ज कार और आइ-20 कार पर पथराव कर शीशे तोड़ दिये और गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सफारी गाड़ी को कब्जे में लेकर हमला करने आये तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

chat bot
आपका साथी