सेक्टर 16-17 आरयूबी पर तारकोल बिछाने का काम शुरू, मार्च तक पूरा होगा प्रोजेक्ट

जागरण संवाददाता हिसार शहर को जाम से बचाने के लिए चल रहे बड़े प्रोजेक्टों में से एक से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 07:45 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 07:45 AM (IST)
सेक्टर 16-17 आरयूबी पर तारकोल बिछाने का काम शुरू, मार्च तक पूरा होगा प्रोजेक्ट
सेक्टर 16-17 आरयूबी पर तारकोल बिछाने का काम शुरू, मार्च तक पूरा होगा प्रोजेक्ट

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर को जाम से बचाने के लिए चल रहे बड़े प्रोजेक्टों में से एक सेक्टर 16-17 आरयूबी का 80 फीसद कार्य पूरा हो चुका है। अब इस आरयूबी पर तारकोल बिछाने का काम चल रहा है। अभी तारकोल की फ‌र्स्ट लेयर बिछाई जा रही है। इस पर तारकोल की टू लेयर बिछाई जानी है। इसके अलावा रेलवे के हिस्से का काम बाकि है। रेलवे के इंजीनियर इसके लिए हिसार आएंगे और उनकी निगरानी में जल्द ही स्टील के गार्डर के लेंटर रखे जाएंगे।

इसके अलावा जनस्वास्थ्य विभाग इनलेट लाइन बदलेगा। बीएंडआर ने इस काम के लिए खर्च होने वाली राशि जनस्वास्थ्य विभाग के खाते में ट्रांसर्फर कर दी है। जल्द ही जनस्वास्थ्य विभाग यह लाइन बदलेगा। इसके बाद इस आरयूबी के नीचे के हिस्से पर रोड व सर्विस रोड काम पूरा कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को मई 2018 में शुरू किया गया था। इस प्रोजेक्ट को 2021 जनवरी में पूरा होना था मगर कोरोना के कारण लॉकडाउन में काम बंद होने से इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का डेढ़ माह का अतिरिक्त समय मिला है। बीएंडआर के अधिकारियों का दावा है कि मार्च के अंत तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा।

दोनों तरफ होंगी सर्विस रोड

आरओबी पर दोनों ओर सर्विस रोड बनाई जाएंगी, जिसमें दिल्ली की ओर आने वालों को दोनों ओर सर्विस रोड दी जाएगी। इसी तरह से राजगढ़ रोड की ओर से आने वाले वाहन चालकों के लिए भी आरओबी के दोनों ओर सर्विस रोड दी जाएंगी।

ये होगा आरओबी

-लंबाई- 1185 मीटर

-चौड़ाई- 7-7 मीटर की दो सड़क बीच में डिवाइडर

सूर्य नगर फाटक पर आरयूबी बनने से इन क्षेत्रों को फायदा

- सूर्य नगर

- शिव कॉलोनी

- अर्बन इस्टेट

-विद्युत नगर कॉलोनी

- मॉडल टाउन

-डीसी कॉलोनी

- मिल गेट एरिया

- सेक्टर 1-4

- सेक्टर 3-5

-रायपुर रोड

---------------

एक लाख से अधिक वाहन चालकों को होगा फायदा

साउथ बाईपास पर यह आरओबी बनने से करीब एक लाख से अधिक वाहन चालकों को फायदा होगा। यह आरओबी पूरे शहर के ट्रैफिक को फायदा पहुंचाएगा। साउथ बाईपास पर फिलहाल यहां फाटक होने के कारण हजारों की संख्या में वाहन जाम में फंसते हैं। शहर के आजाद नगर, कैमरी रोड, गंगवा, सेक्टर-15, सेक्टर 16-17, सेक्टर-13, सेक्टर 9-11, तोशाम रोड, सातरोड, इंडस्ट्रियल एरिया, कैंट के लोगों को सबसे अधिक फायदा होगा।

------------

मार्च से पहले रेलवे अपना काम पूरा कर आरओबी को बीएंडआर को सौंप देगा। हम जल्द ही गार्डर रखने का काम शुरू कर देंगे। इसके लिए रेलवे तैयारी कर रहा है।

- केडी स्वामी, एक्सईएन, रेलवे बीकानेर मंडल

---------------------

सेक्टर 16-17 आरयूबी का काम अब अंतिम चरण में है। रेलवे का और पब्लिक हेल्थ का काम बाकि है उसके बाद इस प्रोजेक्ट को मार्च तक पूरा कर दिया जाएगा।

- गौवर जैन, एसडीओ, बीएंडआर

-----------

पब्लिक हेल्थ को बालसमंद ब्रांच से आने वाली मेन लाइन को बदलना है। इसके लिए विभाग तैयारी कर रहा है। हम जल्द ही काम शुरू कर देंगे।

- कंवरपाल, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग

chat bot
आपका साथी