हिसार में कोरोना के साथ अब डेंगू का भी प्रकोप, अब तक 65 मामले मिले, कोरोना के 189 नए केस

जिले में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 10517 हो गए है। वहीं जिले में एक्टिव मरीज 1528 है। जबकि 8851 मरीजों के स्वस्थ होने पर जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 84.16 फीसद पर है। जिले में अब तक कोरोना से 138 लोगों की मौत भी हुई है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 06:30 AM (IST)
हिसार में कोरोना के साथ अब डेंगू का भी प्रकोप, अब तक 65 मामले मिले, कोरोना के 189 नए केस
हिसार में तीन डॉक्‍टर भी कोरोना संक्रमित मिले हैं

हिसार, जेएनएन : हिसार जिले में कोरोना के साथ डेंगू के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे है। जिले में अब तक डेंगू के 65 मामले सामने आ चुके है। वहीं मलेरिया का एक और मामला सामने आया है। जिससे जिले में मलेरिया के दो मामले हो गए है। वहीं मंगलवार को जिले में काेरोना के 189 मामले मिले। जिससे जिले में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 10517 हो गए है। वहीं जिले में एक्टिव मरीज 1528 है। जबकि 8851 मरीजों के स्वस्थ होने पर जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 84.16 फीसद पर है। जिले में अब तक कोरोना से 138 लोगों की मौत भी हुई है।

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -

तीन डाक्टर पॉजिटिव मिले -

डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया की मंगलवार को मिले केसो में अग्रोहा मेडिकल से डाक्टर, मेडिकल स्टाफ नर्स, सेक्टर 15 में डाक्टर, एनएचएम कर्मचारी, एमपीएचडब्लू कर्मी, एग्रीकल्चर विभाग से रिटायर्ड कर्मी, अग्रोहा निवासी वार्ड अटेंडेंट, हरिकोट में स्टाफ नर्स, आंगनवाड़ी वर्कर, असिस्टेंट मैनेजर युनियन बैंक, हांसी में मेडिकल स्टोर कर्मी, आईसीआईआई कारपोरेट बैंक कर्मचारी, सीएचसी में ड्रैसर, हेल्थ इंस्पेक्टर, निजी अस्पताल में स्टाफकर्मी, एचबीपीएन एसडीईओ, जिंदल फेक्टरी वर्कर, जिंदल अस्पताल में स्टाफ नर्स व कर्मचारी, दूरसंचार कंपनी में कर्मचारी, फूड सप्लाई कर्मी, एमबीबीएस विद्यार्थी, पीएलए में डाक्टर पॉजिटिव मिले।

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -

मास्क ना पहनने पर 60 के किए सैंपल -

स्वास्थ्य विभााग की टीम ने तलाकी गेट पर मास्क न पहनने वालों पर शिकंजा कसने के लिए कैंप लगाया। इस दौरान बिना मास्क न पहनने पर 60 लोगों के कोरोना के सैंपल किए गए।

chat bot
आपका साथी