बीमार बेटे का सिरसा में इलाज करवा रहा था दंपती, पीछे से चोरों ने घर में से गहने व नकदी चुराए

ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 12 की गोविंद बिहार कालोनी में बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति सोने के गहने 23 हजार रुपये मोटरसाइकिल की बैटरी व पेट्रोल चुरा ले गया। वारदात के संबंध में मकान मालकिन ने ऐलनाबाद थाना पुलिस में शिकायत दी है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 04:09 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 04:09 PM (IST)
बीमार बेटे का सिरसा में इलाज करवा रहा था दंपती, पीछे से चोरों ने घर में से गहने व नकदी चुराए
सिरसा में एक और चोरी का केस सामने आया है

जागरण संवाददाता, सिरसा : सिरसा में चोरी और छीन झपटी की वारदातें एक के बाद एक करके बढ़ रही हैं। ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 12 की गोविंद बिहार कालोनी में बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति सोने के गहने, 23 हजार रुपये, मोटरसाइकिल की बैटरी व पेट्रोल चुरा ले गया। वारदात के संबंध में मकान मालकिन ने ऐलनाबाद थाना पुलिस में शिकायत दी है। चोरी की वारदात के समय महिला अपने बेटे का इलाज करवाने के लिए पति के साथ नागरिक अस्पताल सिरसा में आई हुई थी। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सुमन निवासी वार्ड 12, गोविंद बिहार कालोनी ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे की तबीयत पिछले 15 दिनों से खराब थी। सिरसा के नागरिक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। वह और उसका पति नरेश तनेजा बेटे की देखभाल के लिए सिरसा अस्पताल में रह रहे थे। पीछे से उनका घर बंद था। बीती 26 सितंबर को उसका पति घर पर गए थे और मकान संभाल कर वापस आ गए थे। सुमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते दिवस उसके बेटे को अस्पताल से छुट्टी मिली तो दोपहर को वे घर पहुंचे। जब उन्होंने घर का ताला खोला तो घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था।

सामान संभालने पर गोदरेज की अलमारी का ताला टूटा हुआ था व लाकर का हेंडल खुला था। अलमारी में से सोने की अंगूठियां, टोपस, कनौती, चैन, लाकेट तथा 23 हजार रुपये की नकदी गायब थी। इसके अलावा घर में खड़े मोटरसाइकिल की बैटरी व उसमें से पेट्रोल भी निकाला हुआ था। चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर ऐलनाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। पीड़िता के बयान पर ऐलनाबाद पुलिस ने अभियोग दर्ज किया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक जगदीश राय कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी