खुले में मलबा डाला तो निगम करेगा वाहन जब्त

चीफ इंजीनियर ने सभी को सख्त निर्देश दिए कि कोई खुले में मलबा न डाले। यदि कोई ऐसा करता है तो उनके वाहनों को इम्पाउंड कर दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 06:22 AM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 06:22 AM (IST)
खुले में मलबा डाला तो निगम करेगा वाहन जब्त
खुले में मलबा डाला तो निगम करेगा वाहन जब्त

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये नगर निगम प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए हैं। मंगलवार को चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन (सीएंडडी) वेस्ट उठाने वाले वाहन चालकों के मालिकों के साथ बैठक की।

चीफ इंजीनियर ने सभी को सख्त निर्देश दिए कि कोई खुले में मलबा न डाले। यदि कोई ऐसा करता है तो उनके वाहनों को इम्पाउंड कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, जिस भवन मालिक का मलबा उठाया जाएगा, उस पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। इस दौरान निगम की स्वास्थ्य शाखा के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। उन्हें भी आदेश के दृढ़ता से पालने के लिए कहा गया।

रामजीलाल ने कहा कि शहरवासी पहले तय कर ले कि उनके मकान या प्लाट से मलबा उठाने वाला व्यक्ति नगर निगम की सातरोड स्थित सीएनडी वेस्ट के लिये निर्धारित की गई जगह पर मलबा डाले। यदि ऐसा नहीं होता है तो जिस व्यक्ति का मलबा खुले में डाला गया है। उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पूर्व में खुले में मलबा डालने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता था, लेकिन अब मलबा खुले में डालने पर वाहनों को इम्पाउंड किया जाएगा और जुर्माना भी वसूला जाएगा। शहरवासियों से अपील है कि खुले की बजाय सातरोड में नगर निगम द्वारा निर्धारित भूमि पर मलबा डाले। यदि कोई खुले में मलबा डालता है तो उसे ऐसा न करने दें। वहीं सीएनडी वेस्ट उठाने वाले वाहन मालिकों ने 19 दिसंबर को नगर निगम की ओर से चलाये जाने वाले स्वच्छता अभियान में सहयोग देने की बात कही।

---------------

खुले में मलबा डालने वालों पर नगर निगम प्रशासन कार्रवाई करेगा। कार्रवाई करने से पूर्व एक बार फिर सीएंडडी वेस्ट उठाने वाले वाहन चालकों को निगम के आदेश से अवगत करवाया है। इसके बाद भी यदि कोई खुले में मलबा डालता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- रामजीलाल, चीफ इंजीनियर, नगर निगम हिसार।

chat bot
आपका साथी