Coronavirus: कनाडा, इटली, आस्ट्रेलिया से हिसार लौट रहे युवा, पांच मिले नहीं, नौ की जांच

पांचों युवकों से हुई फोन पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत। गुरुग्राम गए - चंडीगढ़ से विभाग के पास आ रही लिस्ट कर्मचारी उनसे कर रहे बात

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 07:25 PM (IST)
Coronavirus: कनाडा, इटली, आस्ट्रेलिया से हिसार लौट रहे युवा, पांच मिले नहीं, नौ की जांच
Coronavirus: कनाडा, इटली, आस्ट्रेलिया से हिसार लौट रहे युवा, पांच मिले नहीं, नौ की जांच

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में विदेश से युवाओं का आना जारी है। कनाडा, आस्ट्रेलिया, इटली आदि कई देशों से हिसार में लोग पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों की मेडिकल जांच की, जिसमें वह स्वस्थ मिले। इसमें पांच लोग ऐसे थे जो विभाग की टीम को नहीं मिले। उनको फ्लेमिंगों में रुकना था लेकिन वह गुरुग्राम चले गए। विभाग ने उनसे फोन पर बात कर हाल-चाल पूछा, जिसमें उनके कोई लक्षण नहीं मिले।

हिसार के काफी लोग विदेश में रह रहे हैं। पंचकूला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज विदेश से आने वाले युवाओं की पूरी लिस्ट यहां भेजी जा रही है। उसी को देखते हुए विभाग की टीम उनके घर पहुंच कर जांच कर रही है। विभाग ने बृहस्पतिवार को आई नौ लोगों की लिस्ट के अनुसार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। उसके अलावा पांच लोग कनाडा व अन्य जगह से आए थे, लेकिन वह हिसार नहीं पहुंचे। उनकी सूचना फ्लेमिंगों में रुकने की थी, मगर उनके नहीं मिलने पर फोन पर संपर्क किया गया।

हांसी में दो लोगों की हुई जांच

विदेश से लौटकर आए दो युवकों की हांसी की टीम ने जांच की। स्वास्थ्य विभाग के पास दो विदेशियों के हांसी में घूमने की सूचना मिली। इस पर तुरंत टीम को भेजा गया। टीम ने जाकर देखा तो कोई नहीं मिला। बाद में पता किया तो विदेश से आए दो युवकों की जानकारी मिली। टीम ने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और रिपोर्ट भेजी।

chat bot
आपका साथी