रोहतक में एक हजार के पार हुए कोरोना संक्रमित मरीज, ठीक हो घर लौट चुके 684 लोग

रोहतक में अब कुल मरीजों की संख्या 1060 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 684 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 16 मरीजों की मौत हो चुकी है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 04:47 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 04:47 PM (IST)
रोहतक में एक हजार के पार हुए कोरोना संक्रमित मरीज, ठीक हो घर लौट चुके 684 लोग
रोहतक में एक हजार के पार हुए कोरोना संक्रमित मरीज, ठीक हो घर लौट चुके 684 लोग

रोहतक, जेएनएन। रोहतक में कोरोना संक्रमण के मरीज ठीक भी हो रहे हैं तो नए भी लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को 60 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया। वहीं, 21 और संक्रमित मिलने पर अब कुल मरीजों की संख्या 1060 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 684 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 16 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को गांधी कैंप क्षेत्र में ही चार मरीज सामने आए हैं।

रोहतक में दिल्‍ली के नजदीक होने के कारण संक्रमण एक दम से फैला। हालांकि शुरुआती दिनों में रोहतक में कोरोना के मरीज ज्‍यादा नहीं थे। रोहतक में 16 मरीजों की मौत होने के बावजूद लोगों में अभी भी जागरुकता नहीं आई है और नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। पीजीआई तक में कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं।

यहां मिले मरीज

- जनता कालोनी में 69 वर्षीय बुजुर्ग महिला

- गांधी कैंप निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला

- गांधी कैंप निवासी 52 वर्षीय व्यापारी

- एकता कालोनी निवासी 45 वर्षीय महिला

- दुर्गा कालोनी निवासी 22 वर्षीय मेड

- पुरानी अनाज मंडी निवासी 39 और 37 वर्षीय शौरी क्लॉथ मार्केट का व्यापारी

- सैय्यद वाली गली निवासी 27 वर्षीय युवक

- कलानौर छोटा पाना निवासी 37 वर्षीय पुलिस का जवान, 15 वर्षीय विद्यार्थी

- कलानौर छोटा पाना निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग

- गांधी कैंप निवासी 42 वर्षीय कपड़ा व्यापारी

- गोपाल कालोनी निवासी तीन वर्षीय बच्चा

- हरि नगर निवासी 29 वर्षीय शौरी क्लॉथ मार्केट का कपड़ा व्यापारी

- राजीव नगर एकता कालोनी निवासी 25 वर्षीय विद्यार्थी

- कमल कालोनी निवासी 20 और 23 वर्षीय युवक

- गांव रिटौली निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला

- गांधी कैंप निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला

- सेक्टर दो निवासी 38 वर्षीय बैंक कर्मचारी

- डीएलएफ कालोनी निवासी 36 वर्षीय व्यापारी

- गढ़ी बोहर निवासी 31 वर्षीय युवक

---सभी संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है। होम आइसोलेट किए गए मरीजों की स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है।

- डा. अनिल बिरला, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी