Coronavirus : दीपेंद्र हुड्डा बोले- केवल घर रहना काफी नहीं, साथ बैठ हुक्‍का पीना भी छोड़ें

राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण बचाव को लेकर प्रदेश के लोगों को जागरूक रहने की अपील की है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 07:04 PM (IST)
Coronavirus : दीपेंद्र हुड्डा बोले- केवल घर रहना काफी नहीं, साथ बैठ हुक्‍का पीना भी छोड़ें
Coronavirus : दीपेंद्र हुड्डा बोले- केवल घर रहना काफी नहीं, साथ बैठ हुक्‍का पीना भी छोड़ें

रोहतक, जेएनएन। राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण बचाव को लेकर प्रदेश के लोगों को जागरूक रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह खतरनाक वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है, इसलिए कुछ समय के लिए आपस में दूरी बनाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ गांव में सूचना मिल रही है कि लोग एक साथ हुक्का पी रहे हैं। साथ बैठकर ताश खेलते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि कुछ दिन तक ताश खेलने से और ग्रुप में हुक्का पीने से बचें। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान अपने घर में परिवार को समय दें। बच्चों के साथ मस्ती करें।

इमरजेंसी होने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने कारोना वायरस से जंग लड़ रहे चिकित्सक, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी व मीडिया कर्मियों का आभार प्रकट किया है। दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से उम्मीद जताई कि कोरोना से निपटने के लिये स्क्रीनिंग व टेस्टिंग सुविधाओं, आपात विस्तारीकरण, आईसोलेशन व आइसीयू बेड उपलब्धता सहित आर्थिक चोट झेल रहे वर्गों को राहत देने के महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी लाएगी।

उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए सरकार को बड़े राहत पैकेज देना चाहिए ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध की जा सके। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि चिकित्सकों और विशेषज्ञों की सलाह है कि कोरोना से निपटने के लिए एहतियात बरतना बेहद आवश्यक है। सभी को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करना चाहिए।

बता दें कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने खुद को भी सभी से कोरोना के चलते अलग-थलग कर रखा है। दीपेंद्र हुड्डा ने हुक्‍का पीने और ताश खेलने को लेकर इसलिए चिंता जताई है क्‍योंकि हरियाणा में ये प्रचलन फिर से बढ़ने लगा है। जो कि बिल्‍कुल भी सही नहीं है।

chat bot
आपका साथी