corona virus Update: हिसार में पुट्ठी गांव में मिला कोरोना का एक नया मामला केस, शून्‍य से एक हुआ एक्टिव केस

हिसार में अभी तक 7 लाख 40 हजार 942 लोगों की जांच की जा चुकी है जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 993 मामले सामने आ चुके हैं। 52 हजार 852 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोरोना से अब तक कुल 1140 लोगों की मौत हुई है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 06:04 PM (IST)
corona virus Update: हिसार में पुट्ठी गांव में मिला कोरोना का एक नया मामला केस, शून्‍य से एक हुआ एक्टिव केस
हिसार में कोरोना का एक फिर से एक्टिव केस हो गया है

जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार में रविवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का पुट्ठी गांव में एक नया मामला सामने आया है। संक्रमित व्यक्ति की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। सिविल अस्पताल की टीम रेंडमली जांच कर रही है इसी दौरान संक्रमित व्यक्ति मिला। स्वास्थ्य विभाग की टीम हर रोज 1100 टेस्ट कर रही है ताकि कोरोना की मानीटरिंग की जा सके। इसी के साथ फिलहाल जिले में एक एक्टिव केस है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 7 लाख 40 हजार 942 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 993 मामले सामने आ चुके हैं।

अब तक कुल 52 हजार 852 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जिले में कोरोना से अब तक कुल 1140 लोगों की मौत हुई है। जिला सर्विलांस अधिकारी एवं आईडीएसपी इंचार्ज डा सुभाष खतरेजा ने बताया कि पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 846 मामले दर्ज किए गए हैं। ज़िले का रिकवरी रेट 97.89 फीसद है।

12 लाख 65 हजार 40 वैक्सीन डोज दी गई

कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जिले में अभी तक कुल 12 लाख 65 हजार 40 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। 9 लाख 71 हजार 334 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 2 लाख 93 हजार 706 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 14 हजार 529 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 14 हजार 95 ने दूसरी डोज ली है। इसी प्रकार से 8 हजार 766 फ्रंट लाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज तथा 8 हजार 408 ने दूसरी डोज ली है।

60 वर्ष से ऊपर के 1 लाख 42 हजार 252 नागरिकों ने पहली डोज तथा 68 हजार 971 लोगों ने दूसरी डोज ली है। 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 2 लाख 16 हजार 296 लोगों ने वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 84 हजार 794 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है। 18 से 44 आयु वर्ग के 5 लाख 89 हजार 491 लोगों ने पहली डोज तथा 1 लाख 17 हजार 438 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है।

chat bot
आपका साथी