झज्‍जर में कोरोना वैक्‍सीनेशन का 82 फीसद लक्ष्य हुआ पूरा, आज भी लगेगा मेगा वैक्सीनेशन कैंप

झज्‍जर जिले में अब तक कुल करीब 6 लाख 40 हजार लोगों को वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 5 लाख 29 हजार 97 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। जो लक्ष्य का 82.67 फीसद है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 08:35 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 08:35 AM (IST)
झज्‍जर में कोरोना वैक्‍सीनेशन का 82 फीसद लक्ष्य हुआ पूरा, आज भी लगेगा मेगा वैक्सीनेशन कैंप
झज्‍जर में तीन दिनों तक मेगा वैक्सीनेशन कैंप का हो रहा आयोजन

जागरण संवाददाता,झज्जर : कोरोना वैक्सीनेशन के 82.67 फीसद लक्ष्य को झज्‍जर में पूरा कर लिया गया है। अब विभाग सौ फीसद लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयास कर रहा है। इसके लिए सोमवार से तीन दिनों के लिए मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है। ताकि कोई भी लाभार्थी वैक्सीनेशन लगवाने से वंचित ना रहे। इसके लिए विभाग द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। जिले की बात करें तो कुल करीब 6 लाख 40 हजार लोगों को वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 5 लाख 29 हजार 97 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। जो लक्ष्य का 82.67 फीसद है।

डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव मलिक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार से लगाए जा रहे मेगा वैक्सीनेशन कैंप में पहले दिन सोमवार को 23004 लोगों वैक्सीन लगाई गई। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को 24993 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। बुधवार को भी जिले में करीब 164 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं। तीनों दिन मेगा वैक्सीनेशन कैंप के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था करीब 48 हजार लोगों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा भी हो चुका है।

जहां पर टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण सेंटरों को भी लाभार्थियों की सुविधा के अनुसार उनके नजदीक ही बनाया जा रहा है। ताकि किसी भी लाभार्थी को टीकाकरण के लिए लंबी दूरी तय करके टीकाकरण सेंटर तक ना पहुंचना पड़े। लोगों में भी टीकाकरण के लिए उत्साह दिखाई दे रहा है। लोग अब टीकाकरण सेंटर तक पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं। ताकि कोरोना से सुरक्षित रहें। अब तक हुए टीकाकरण की बात करें तो जिले में 6 लाख 94 हजार 1 लोगों को वैक्सीन लगी है।

इनमें से 5 लाख 29 हजार 97 लोगों को पहली डोज व 1 लाख 64 हजार 904 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। इनमें से सबसे अधिक 18-44 वर्षीय लोगों ने टीकाकरण करवाया है। 18-44 वर्षीय 3 लाख 17 हजार 978 लोगों को पहली डोज व 44 हजार 708 लोगों को दूसरी डोज लगी है।

अब तक हुआ टीकाकरण

हेल्थ वर्कर को लगी पहली डोज : 5888

हेल्थ वर्कर को लगी दूसरी डोज : 4281

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी पहली डोज : 6340

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी दूसरी डोज : 4035

18-44 वर्षीय लोगों को पहली डोज : 317978

18-44 वर्षीय लोगों को दूसरी डोज : 44708

45-59 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 114951

45-59 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 63373

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी पहली डोज : 83940

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी दूसरी डोज : 48507

अब तक लगी पहली डोज : 529097

अब तक लगी दूसरी डोज : 164904

अब तक हुआ कुल टीकाकरण : 694001

मंगलवार को हुआ टीकाकरण

हेल्थ वर्कर को पहली डोज : 0

हेल्थ वर्कर को लगी दूसरी डोज : 8

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी पहली डोज : 0

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी पहली डोज : 4

18-44 वर्षीय लोगों को पहली डोज : 14894

18-44 वर्षीय लोगों को दूसरी डोज : 3489

45-59 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 3218

45-59 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 1580

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी पहली डोज : 1023

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी दूसरी डोज : 777

अब तक लगी पहली डोज : 19135

अब तक लगी दूसरी डोज : 5858

अब तक हुआ कुल टीकाकरण : 24993

chat bot
आपका साथी