भिवानी में उच्‍च स्‍तर पर कोरोना रिकवरी रेट, 865 मरीजों में से 782 हो चुके ठीक, 75 एक्टिव केस

भिवानी जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बहुत ज्‍यादा है। जिले में सोमवार को पांच व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर अपने घर पहुंचे। महज 75 मरीज ही एक्टिव हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 05:36 PM (IST)
भिवानी में उच्‍च स्‍तर पर कोरोना रिकवरी रेट, 865 मरीजों में से 782 हो चुके ठीक, 75 एक्टिव केस
भिवानी में उच्‍च स्‍तर पर कोरोना रिकवरी रेट, 865 मरीजों में से 782 हो चुके ठीक, 75 एक्टिव केस

भिवानी, जेएनएन। भिवानी जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बहुत ज्‍यादा है। जिले में सोमवार को पांच व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर अपने घर पहुंचे। इसके साथ ही सोमवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से गांव मेहजात तहसील हांसी, गांव गिगनाऊ व बवानीखेड़ा में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। इसी तरह गांव ढ़ाणा लाडनपुर से दो, गांव किकराल से तीन व गांव कोहाड़ से दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब तक जिले में कुल 865 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 782 ठीक हो चुके हैं। अब जिले में कोरोना के 75 एक्टिव केस हैं। सोमवार को जिले से 550 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए।

जिले में सोमवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से गांव मेहजात तहसील हांसी जिला हिसार से है। यह रोडवेज परिचालक है। इसकी ड्यूटी तोशाम सब डिपो पर है। गांव गिगनाऊ से 27 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। वह गांव समन नासिक में आरपीएफ सेंटर में सिपाही है। यह नासिक से 8 अगस्त को अपने गांव आया था। गांव ढ़ाणा लाडनपुर से 42 वर्षीय महिला व 24 वर्षीय लड़का संक्रमित मिले हैं।

बवानीखेड़ा से 38 वर्षीय प्राइवेट ठेकेदार संक्रमित मिला है। वह रोड और गली बनाने का प्राइवेट ठेकेदार का कार्य करता है। यह गांव ढ़ाणी माहू में कार्य कर रहे मजदूरों के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। गांव किकराल से 21 वर्षीय लड़का, 7 वर्षीय लड़का व 10 वर्षीय लड़की कोरोना संक्रमित मिली है। ये तीनों पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं। गांव कोहाड़ से 21 वर्षीय व्यक्ति व 20 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। ये दोनों बेंंगलूर में प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं और वहां से 8 अगस्त को अपने गांव आए थे।

जिले में सैंपल लेने की प्रकिया तेज कर दी गई है, ताकि संक्रमितों का पता चल सके। शहरी व ग्रामीण एरिया में विभाग द्वारा पूरी सावधानी बरतने के साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक व सावधान होना जरूरी है।

- डा. जितेंद्र कादयान, सिविल सर्जन जिला भिवानी

chat bot
आपका साथी