हिसार जिले में कोरोना का प्रकोप, संक्रमित कुल 12648 मामले, 10371 हुए स्वस्थ, 285 नए रोगी

जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12648 हो गई है। वहीं जिले में कोरोना से अब तक 10371 मरीज स्वस्थ भी हुए है। जिससे जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 82.00 फीसद पर है। जिले में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 10371 है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 06:35 AM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 06:35 AM (IST)
हिसार जिले में कोरोना का प्रकोप, संक्रमित कुल 12648 मामले, 10371 हुए स्वस्थ, 285 नए रोगी
जिले में कोरोना से अब तक 168 मरीजों की मौत भी हुई है।

हिसार, जेएनएन। हिसार मेे कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। फेस्‍टीवल सीजन और सर्दी के बढ़ने के साथ ही कोरोना के केस फैलते जा रहे हैं। बीते एक महीने से जहां रोजाना 100 केस सामने आ रहे थे वहीं अब बीते एक सप्‍ताह से इनकी संख्‍या प्रतिदिन के हिसाब से करीब 200 हो गई है। कई बार तो मामला 300 केस के पास भी पहुंच जाता है।

जिले में गुरुवार को काेरोना के 285 मामले मिले। वहीं जिले में कोरोना से चार की मौत भी हुई। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12648 हो गई है। वहीं जिले में कोरोना से अब तक 10371 मरीज स्वस्थ भी हुए है। जिससे जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 82.00 फीसद पर है। जिले में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 10371 है। जिले में कोरोना से अब तक 168 मरीजों की मौत भी हुई है। डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

इसके लिए नए कोविड केयर सेंटर भी स्थापित किए जा रहे है। वहीं निजी अस्पतालों में प्रशासन की मदद से काेरोना मरीजों के लिए 25 फीसद बैड आरक्षित किए गए है। कोरोना मरीजों का निजी अस्पतालों में भी उपचार किया जाएगा। गौरतलब है कि जिले में शुरुआत में कोरोना मरीजों की संख्या नाममात्र थी। लेकिन लॉकडाउन के बाद कोरोना केस बढ़ने लगे अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने में कोरोना केस की संख्या लगातार बढ़ी है। आलम ये है कि जिले में अधिकतर काेरोना के मामले सिर्फ उपरोक्त तीन महीनों में ही आए है।

chat bot
आपका साथी