हिसार में दिसंबर महीने में कम हो रहे कोरोना के मामले, लगातार 8वें दिन 100 से कम मामले आए

हिसार में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 16260 पर पहुंच गए है। जबकि 15418 मरीज स्वस्थ भी हुए है। जिससे कोरेाना का रिकवरी रेट लगातार बढ़ा है। रिकवरी रेट अब 94.82 फीसद पर है। वहीं कोरोना से मौत के मामले बढ़कर 276 हो गए है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 06:30 AM (IST)
हिसार में दिसंबर महीने में कम हो रहे कोरोना के मामले, लगातार 8वें दिन 100 से कम मामले आए
बीते कई दिनों से हिसार में कोरोना केस 50 और 70 के बीच मिल रहे हैं

हिसार, जेएनएन। दिसंबर महीना कोरोना को लेकर जिलावासियों के लिए अब तक राहतभरा रहा है। दिसंबर के आठ दिनों में अब तक 100 से कम ही मामले सामने आए है। मंगलवार को भी कोरोना के सिर्फ 51 ही मामले आए। वहीं दिसंबर महीने में कोरोना से मौत के आंकड़ो में भी कमी आई है। लेकिन पिछले दिनों कोरोना से हिसार सहित प्रदेश के अन्य जिलों में हुई मौत के मामले पोर्टल पर अपडेट होने के कारण यह आंकड़े अधिक दिखाई देते है।

डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि जिले में मंगलवार को कोरोना से दो मौत के मामले सामने आए। जबकि अन्य मामले पहले के है। जिन्हें अब अपडेट किया गया है। मंगलवार को मिले मामलों के बाद जिले में कोरेाना के कुल मामले बढ़कर 16260 पर पहुंच गए है। जबकि 15418 मरीज स्वस्थ भी हुए है। जिससे कोरेाना का रिकवरी रेट लगातार बढ़ा है। रिकवरी रेट अब 94.82 फीसद पर है। वहीं कोरोना से मौत के मामले बढ़कर 276 हो गए है।

-- -- -- -- डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि जिले मे पहले मिले मामलों में बनभौरी निवासी एक डाक्टर, खेदड़ थर्मल पावर प्लांट में एक्सईएन, खेदड़ में सीआईएसएफ, टावर एनक्लेव निवासी वार्ड अटेंडेंट, एचटीएम में मिल वर्कर, सििल अस्पताल में फार्मासिस्ट, समेत 6 विद्यार्थी पॉजिटिव मिले। वहीं वार्ड नंबर 9 निवासी 82 वर्षीय वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। हांसी के मुल्तानी कालोनी निवासी 65 वर्षीय वृद्ध और ढाणा निवासी 72 वर्षीय वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। उपरोक्त सभी मरीज वेंटीलेटर पर थे। मंगलवार को मिले दो मामलों को मिलाकर कुल पांच मौत के मामले आए।

-- -- -- कोरेाना के मामले इसलिए कम हो रहे क्योंकि जिले में सैंपलिंग बढ़ा दी गई है। वहीं होम आइसोलेशन में रहे मरीजों की जांच के लिए निगरानी बढ़ाई गई है। पहले, तीसरे, पांचवे, सातवें व नौंव दिन मरीजों को जाकर चेक किया जा रहा है। जिससे कोरोना के मामलों में कमी आ रही है।

--डा. जया गोयल, डिप्टी सीएमओ, हिसार।

chat bot
आपका साथी