मल्टीनेशनल कंपनियों में युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने को लेकर व्यापक कार्य योजना तैयार

प्रदेश के युवाओं को सरकारी क्षेत्र के अलावा निजी क्षेत्र में रोजगार दिलवाने की दिशा में एक व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2022 07:26 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2022 07:26 PM (IST)
मल्टीनेशनल कंपनियों में युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने को लेकर व्यापक कार्य योजना तैयार
मल्टीनेशनल कंपनियों में युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने को लेकर व्यापक कार्य योजना तैयार

संवाद सहयोगी, उकलाना : प्रदेश के युवाओं को सरकारी क्षेत्र के अलावा निजी क्षेत्र में रोजगार दिलवाने की दिशा में एक व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा हरियाणा के प्रत्येक ब्लाक में रोजगार मेले आयोजित किए जा रहें है, जहां पर कंपनियों के प्रतिनिधि आकर युवाओं की प्लेसमेंट कर रहें हैं। श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुरेवाला में देश की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एस्कार्टस लिमिटेड द्वारा आयोजित रोजगार मेले का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने युवाओं के भविष्य को लेकर रणनीति साझा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का यह लक्ष्य है कि मल्टीनेशनल कंपनियों में भी हरियाणा के युवाओं का अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व हो। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रदेश में युवाओं के कौशल विकास के संबंध में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। मंत्री अनूप धानक ने बताया कि उकलाना में यह दूसरा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले मारुति उद्योग द्वारा ऐसा ही एक मेला आयोजित किया गया था, जिसमें अनेक युवाओं की प्लेसमेंट हुई थी।

रोजगार मेले में एस्कार्ट लिमिटेड फरीदाबाद द्वारा फिटर, मशीनिस्ट, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर, वेल्डर्स की ट्रेड के युवाओं का चयन हेतु साक्षात्कार लिया गया। इस अवसर पर एचआर हेड भुवनेश चौहान, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र सिंह, श्रम विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर अजमेर देशवाल, डीएलसी दिनेश कुमार, डिप्टी डायरेक्टर रविद्र व अशोक नैन, रमेश आहूजा विलक्षण बेनीवाल, विनोद कुमार, राजवीर सिंह, मास्टर बलराज कुंडू, धूप सिंह, सतीश पुनिया, शमशेर, प्रदीप काला, हरीश गर्ग चेयरमैन, सुभाष सुरेवाला नंदू, जैकी सिवानी, जगदीप कुंडू, संदीप खैरी, मनदीप पावड़ा, विरेंद्र सरसाना सहित अन्य गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी