ग्रीन बेल्ट को लेकर कोलोनाइजर व स्थानीय निवासी आमने-सामने

स्थानीय लोगों को आरोप कालोनाइजर ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर बेचने की कर रहे तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 08:15 PM (IST)
ग्रीन बेल्ट को लेकर कोलोनाइजर व स्थानीय निवासी आमने-सामने
ग्रीन बेल्ट को लेकर कोलोनाइजर व स्थानीय निवासी आमने-सामने

- स्थानीय लोगों को आरोप कालोनाइजर ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर बेचने की कर रहे तैयारी फोटो- 4 व 5

जागरण संवाददाता, हिसार।

नवदीप कालोनी में ग्रीन बेल्ट पर कब्जे का मामला सामने आया है। इसको लेकर स्थानीय कालोनीवासियों ने वीरवार को जमकर विरोध दर्ज कराया। इसके साथ ही ग्रीन बेल्ट पर कब्जे को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ सहायक रजिस्ट्रार को भी शिकायत कर कब्जा रुकवाने की मांग उठाई है। कालोनीवासियों को आरोप है कि क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट कब्जे को लेकर लगातार दबंगों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। इसके साथ ही कब्जे के लिए ग्रीन बेल्ट पर लगे पेड़ों को भी काट दिया गया है। इस मामले में अब जोर पकड़ लिया है। लोगों का आरोप है कि अधिकारी इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जबकि नगर निगम को भी इस बाबत सूचित किया गया है।

-------------

क्या है पूरा मामला

स्थानीय लोगों की मानें तो नवदीप कालोनी 1981 में निर्मित हुई। वर्ष 2004 में नगर निगम सीमा में कालोनी में शामिल किया गया। इस कालोनी को काटने के बाद जो नक्शा तैयार हुआ उसमें 3665 गज की ग्रीन बेल्ट छोड़ी गई। यहां पर त्रिवेणी सहित कई पड़ों को भी लगाया गया। अब आरोप है कि कालोनाइजर इस जमीन पर निर्माण कराना चाहते हैं। इसके लिए एक दिन पहले पेड़ों को काट दिया गया और नींव भी खोद दी गई। जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो कालोनाइजर अगले दिन देखने की बात कहकर चले गए। लिहाजा वीरवार को कोलोनाइजरों के आने से पहले ही सभी कालोनीवासी एकत्रित होकर रोष जताने लगे। यह स्थिति देख कोलोनाइजर नहीं आए। ----------

ग्रीन बेल्ट पर पार्क बनाने की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई कालोनियों में कालोनाइजरों ने इसी प्रकार से पार्क की जमीन पर कब्जा कर निर्माण कराया है। वह चाहते हैं कि नवदीप कालोनी में भी यही किया जाए। यहां पर अभी 45 हजार रुपये गज के रेट चल रहे हैं ऐसे में यह ग्रीन बेल्ट को बेचकर भी मुनाफा दिख रहा है। ऐसे में लोगों की मांग है कि अब ग्रीन बेल्ट पर पार्क का निर्माण कराया जाए। इसके लिए नवदीप कालोनी पार्क निर्माण समिति भी बनाई गई है। वर्जन-----------

अभी मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। मैं लोगों की समस्या को दिखवाता हूं, उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।-----------------संजीव कौशिक, सहायक रजिस्ट्रार कापरेटिव सोसायटी

chat bot
आपका साथी