College admission date extended: कॉलेज में तीन दिन और ले सकेंगे दाखिला, अब 24 सितंबर तक छूट

कॉलेजों में दाखिले के लिए 21 सितंबर अंतिम तिथि रखी गई थी लेकिन 21 सितंबर को दिनभर विभाग का एडमिशन पोर्टल ही नहीं चला। जिसके चलते विद्यार्थी आवेदन ही नहीं कर पाए। अब तीन दिन के लिए छूट दी गई है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 08:10 PM (IST)
College admission date extended: कॉलेज में तीन दिन और ले सकेंगे दाखिला, अब 24 सितंबर तक छूट
विद्यार्थी कॉलेजों में दाखिले के लिए अब 24 सितंबर तक आवेदन कर सकते है।

हिसार, जेएनएन। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेजों में दाखिले के लिए 21 सितंबर अंतिम तिथि रखी गई थी, लेकिन 21 सितंबर को दिनभर विभाग का एडमिशन पोर्टल ही नहीं चला। जिसके चलते विद्यार्थी आवेदन ही नहीं कर पाए। विद्यार्थियों और कॉलेजों की ओर से उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस बारे में शिकायत भेजी गई तो विभागाधिकारियों ने इस बात को समझते हुए दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों का दो दिन का अतिरिक्त समय दिया है। विद्यार्थी कॉलेजों में दाखिले के लिए अब 24 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। इससे पहले विभाग ने 7 से 21 सितंबर तक का समय दिया था।

हालांकि पिछले तीन दिनों से पोर्टल बंद होने की शिकायतें विभाग को मिल रही थी, ऐसा कई विद्यार्थियों के एक साथ आवेदन करने के कारण आई तकनीकी खामी के कारण हुआ। सोमवार को कॉलेजों में कई विद्यार्थी रिजेक्ट किए गए फार्म की कमी को पुरा करवाने के लिए आए तो कई विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन न होने के कारण कॉलेजों में शिकायत करने पहुंचे थे। विद्यार्थियों को अपने भविष्य की चिंता सता रही थी, जिसके चलते वे अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे थे।

अब तक गवर्नमेंट कॉलेज व डीएन कॉलेज में सबसे अधिक आवेदन -

शहर के 6 कॉलेजों में आए आवेदनों में अब तक 35 हजार के करीब आवेदन आए है। इनमें गवर्नमेंट कॉलेज और डीएन कॉलेज में ही 24 हजार के करीब आवेदन आ चुके है। वहीं मंगाली में खोले गए गवर्नमेंट कॉलेज में इस बार सिर्फ बीए और कॉमर्स में ही दाखिले होंगे। क्योंकि कॉलेज की बिङ्क्षल्डग ना होने के कारण बीएससी कक्षाओं के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

एडमिशन के शेड्यूल के साथ सीएम का फोटो, लेकिन शेड्यूल  वहीं पुराना -

उच्च शिक्षा विभाग ने 24 सितंबर रात 12 बजे तक आवेदन करने का समय दिया है। लेकिन विभाग ने आवेदन की तिथि तो बढ़ा दी है। लेकिन आगामी दाखिला प्रक्रिया को पूरा करना ही भूल गया। विभाग ने पोर्टल पर सीएम की फोटो के साथ शेड्यूल जारी किया, लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 22 से 25 सितंबर तक ही दिखा दिया। जबकि पहली मैरिट लिस्ट 26 सितंबर को और फीस डिपोजिट 26 से 29 सितंबर, सेकंड मैरिट लिस्ट 30 सितंबर को और इसके बाद फीस जमा करने के लिए 1 से 5 अक्टूबर तक का समय दिया है। वहीं कक्षाएं 6 अक्टूबर से शुर होनी है, ओपन काउंसङ्क्षलग भी 6 अक्टूबर को बताई गई। ये पहले जारी किया गया शेड्यूल ही है, जबकि विभाग को आवेदन तिथि के साथ आगामी शेड्यूल को भी बदलना चाहिए था।

कॉलेजों में आवेदन करने में यह परेशानियां आ रही -

आवेदन करने में कई विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 12वीं में मैथ में कंपार्टमेंट कई विद्यार्थियों की दिखाई गई है। वहीं पुराना जातिप्रमाण पत्र भी पोर्टल नहीं उठा रहा। इसके अलावा विद्यार्थियों के नाम की करेक्शन नहीं हो पा रही। प्रदेश में दाखिले के लिए बने वाट्सएप ग्रुप में सोमवार को दिनभर पोर्टल ना चलने की शिकायतें की जाती रही।

chat bot
आपका साथी