रुपयों के लेन-देन में युवक पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, छह पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता हिसार रुपयों के लेन-देन में युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने का मामला साम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 07:01 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 07:01 AM (IST)
रुपयों के लेन-देन में युवक पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, छह पर केस दर्ज
रुपयों के लेन-देन में युवक पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, छह पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, हिसार: रुपयों के लेन-देन में युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। मामले में तीन लोगों को नामजद करते हुए छह लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

तोशाम रोड पर उतम नगर निवासी राजेश ने आजाद नगर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास दो जेसीबी मशीन हैं जो किराये पर चलाता है। साथ ही एक गाड़ी एक कंपनी में 4200 रुपये प्रति माह पर लगा रखी है। उक्त कंपनी में उसके दोस्त अग्रोहा निवासी विपिन ने भी अपनी गाड़ी लगा रखी है और विपिन के दोस्त सुमित ने भी बलबीर वासी पेगा ने उक्त कंपनी में गाड़ी लगा रखी है। विपिन व सुमित का रुपयों के लेन-देन को लेकर झगड़ा है। सुमित ने अपनी गाड़ी पर मिरंका वासी बिजेंद्र को ड्राइवर रखा हुआ है। 30 अप्रैल को वह अपने दोस्त आजाद नगर निवासी योगेश के साथ उतम नगर स्थित दफ्तर में मौजूद था। उस दौरान वहां विपिन व साहिल भी आ गए। राजेश ने बताया कि हम वहां बैठे बातचीत कर रहे थे तो बिजेंद्र भी आ गया। बिजेंद्र के दफ्तर में आने पर शक हुआ तो 11.15 बजे के करीब सीसीटीवी फुटेज चेक की। इस दौरान फुटेज में देखा कि दफ्तर के पास तीन युवक खड़े हैं। राजेश ने बताया कि वे दफ्तर से बाहर निकले तो तीनों युवक वहां से एक कार की तरफ जाने लगे। उन युवकों को पकड़ना चाहा तो उनमें से एक ने पिस्तौल निकाली और उसके ऊपर फायर कर दिया। यह गोली उसके बाएं पांव में लगी। उस दौरान धक्कू नाम के युवक ने 4-5 गोलियां उसकी तरफ चलाईं, जिससे वह बाल-बाल बच गया। वहां थोड़ी दूरी पर बिजेंद्र की गाड़ी खड़ी थी। उस दौरान योगेश, साहिल ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शिकायत पर तीन नामजद सहित चार अन्य पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी