राखी मेकिग, थाली सजाओ से दर्शाया भाई-बहन का प्रेम

रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के पवित्र व मजबूत रिश्ते का त्योहार है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 11:35 PM (IST)
राखी मेकिग, थाली सजाओ से दर्शाया भाई-बहन का प्रेम
राखी मेकिग, थाली सजाओ से दर्शाया भाई-बहन का प्रेम

संस, मंडी आदमपुर: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के पवित्र व मजबूत रिश्ते का त्योहार है। शिव कालोनी स्थित मदर्स प्राइड कावेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने भी रक्षाबंधन त्योहार को प्रेम भावना के साथ मनाया। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राखी बनाओ, थाली सजाओ और गिफ्ट पैकिग स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्कूल निदेशिका मनीषा जांगड़ा ने कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहन के बीच बिना शर्त के प्रेम को प्रदर्शित करता है। वहीं विद्यालय प्रबंधक धर्मवीर जांगड़ा ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि हमें रिश्तों की अहमियत को समझना चाहिए। फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन

सं, मंडी आदमपुर: फिरोज गांधी मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी व एनएसएस इकाइयों के सम्मिलित प्रयास द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया। फ्रीडम रन में शामिल एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस स्वयंसेवकों की टीम को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर आत्मप्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने आदमपुर मंडी में लगभग दो किलोमीटर का सफर तय करते हुए पूरे क्षेत्र को फिट रहने का संदेश दिया। प्राचार्य आत्मप्रकाश ने आयोजन का श्रेय एनएसएस अधिकारी संदीप सेलवाल, नरेश कुमार व एनसीसी अधिकारी श्याम लाल और सुमन पुनिया को दिया। ब्रह्मकुमारी बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर की मंगल कामना

संस, मंडी आदमपुर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आदमपुर में ब्रह्माकुमारी बहनों ने नायब तहसीलदार रविद्र शर्मा एवं व्यापार मंडल के उपप्रधान एडवोकेट सतपाल भांभू के सेवा केंद्र पर पधारने पर बीके सावित्री बहन ने उन्हें ईश्वरीय संदेश देने के बाद पवित्र रक्षा सूत्र बांधकर मंगल कामना की। ब्रह्माकुमारी सावित्री बहन ने रक्षाबंधन के पावन पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन के पावन पर्व को विषतोड़क पर्व भी कहा जाता है। इस मौके पर ईश्वरदास मंगल, चंद्रसिंह, पुरुषोत्तम दास सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी