पर्वतारोही अनिता कुंडू के भाई संदीप ने पाया 805वां स्थान, बहन की पीठ पर जाते थे स्कूल

उकलाना के फरीदपुर निवासी संदीप कुंडू ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 805वां स्थान प्राप्त किया है। संदीप की कहानी काफी प्रेरणा देने वाली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:11 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 08:11 AM (IST)
पर्वतारोही अनिता कुंडू के भाई संदीप ने पाया 805वां स्थान, बहन की पीठ पर जाते थे स्कूल
पर्वतारोही अनिता कुंडू के भाई संदीप ने पाया 805वां स्थान, बहन की पीठ पर जाते थे स्कूल

जागरण संवाददाता, हिसार : उकलाना के फरीदपुर निवासी संदीप कुंडू ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 805वां स्थान प्राप्त किया है। संदीप की कहानी काफी प्रेरणा देने वाली है। वह विश्वप्रसिद्ध पर्वतारोही अनिता कुंडू की मौसी स्व. परमेश्वरी देवी के बेटे है। दुर्भाग्यवश उनका संदीप को जन्म देने के बाद निधन हो गया। संदीप की परवरिश अनिता की माता राजपति देवी ने की।

अनिता ने बताया कि संदीप को बचपन में चलने फिरने में दिक्कत होती थी। उसमें पढ़ने का जज्बा देख वह उसे अपनी पीठ पर स्कूल ले जाने लगी।

अनिता ने बताया कि संदीप ने 2015 में परीक्षा में 1198वां स्थान हासिल किया था। और बेहतर करने के लिए संदीप दोबारा परीक्षा दी। इस बार उनका 805वां स्थान आया। अभी वह रक्षा मंत्रालय में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं। अनीता बताती है कि अगर संदीप को बचपन से पीठ पर ना बैठाती तो वह भी सफल पर्वतारोही नहीं बन पाती।

chat bot
आपका साथी