भिवानी में ईंटों से भरे ट्रैक्‍टर ट्रॉली ने 7 साल के मासूम बच्‍चे को कुचला, मौत

भिवानी में एक कार ने स्‍कूटी सवारों को टक्‍कर मार दी। जिससे सात साल का मासूम साथ में चल रहे ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आने के कारण मां - बहन और पिता के सामने ही ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे कुचला गया।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 09:05 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 09:05 PM (IST)
भिवानी में ईंटों से भरे ट्रैक्‍टर ट्रॉली ने 7 साल के मासूम बच्‍चे को कुचला, मौत
मां बाप और बहन के सामने ही बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

भिवानी, जेएनएन। भिवानी में एक दर्दना‍क हादसा सामने आया है। काल ने एक मासूम बच्‍चे की जिंदगी ग्रस ली। रोहतक निवासी हलवाई का काम करने वाले अशोक कुमार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनके साथ स्कूटी पर सवार होकर उनकी पत्नी, बेटी और बेटा लोहारू से अपने गांव रोहतक जाते हुए ढिगावा मंडी नेशनल हाईवे 709 पर हादसे का शिकार हो गए। पत्नी और बेटी को मामूली चोट लगी। मगर पास से गुजर रहे एक ट्रैक्‍टर ट्राली ने उनके बेट को अपनी चपेट में ले लिया और अनहोनी हो गई।

रविवार को रोहतक निवासी अशोक कुमार अपनी पत्नी रीना, बेटी गोरी, बेटा वीर स्कूटी पर सवार होकर लोहारू से अपने गांव रोहतक जा रहे थे। समय करीब 1:30 बजे नेशनल हाईवे 709 पर ढिगावा मंडी से निकलकर भिवानी की ओर चल रहे थे, उसी समय निजी आईटीआई के सामने एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दौरान अशोक कुमार, पत्नी रीना और बेटी गोरी दूसरी तरफ गिरे जबकि लड़का 7 वर्षीय वीर दूसरी तरफ गिर गया। जिससे वह साथ में चल रहे ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गया और मां - बहन और पिता के सामने ही ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे कुचला गया। और बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान अशोक कुमार और उनकी पत्नी रीना को मामूली चोट आई।

chat bot
आपका साथी