बॉक्सर स्वीटी बूरा ने एशियन चैंपियनशिप में जीता कांस्य

जागरण संवाददाता हिसार हिसार की बेटी बॉक्सर स्वीटी बूरा ने दुबई में आयोजित एशियन चैंि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 06:36 AM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 06:36 AM (IST)
बॉक्सर स्वीटी बूरा ने एशियन चैंपियनशिप में जीता कांस्य
बॉक्सर स्वीटी बूरा ने एशियन चैंपियनशिप में जीता कांस्य

जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार की बेटी बॉक्सर स्वीटी बूरा ने दुबई में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया है। स्वीटी ने 81 किलोग्राम भारवर्ग में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर यह पदक अपने नाम कर लिया है। स्वीटी सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की खिलाड़ी से कड़े मुकाबले में हार गई। उसने यह पदक कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में मारे गए किसानों के नाम किया है।

-------------

तीन-दो के अंतराल से सेमीफाइनल में हारी

एशियन चैंपियनशिप में शुरुआत से स्वीटी बूरा का पदक पक्का समझा जा रहा था। वह चयनकर्ताओं के विश्वास पर भी खरी उतरी। हालांकि सेमीफाइनल का मुकाबला कड़ा रहा। सेमीफाइनल के अंत में वह तीन-दो के स्कोर से हारी। कजाकिस्तान की खिलाड़ी ने स्वीटी को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली।

--------

किसान परिवार से संबंध रखती है स्वीटी

स्वीटी बूरा हिसार के गांव घिराय की बेटी है। वह किसान परिवार से है। उसके पिता महेंद्र सिंह किसान हैं जबकि माता सुरेश देवी गृहिणी हैं। 28 वर्षीय स्वीटी ने छोटी सी उम्र में ही खेल में अपना करियर बनाने की ठान ली थी। स्वीटी के पिता महेंद्र सिंह ने उसे पूरा स्पॉट किया। पिता का स्पॉट मिलने के बाद स्वीटी ने खेल में कड़ी मेहनत की और कोच का सही मार्गदर्शन मिलने से एक के बाद एक पदकों की झड़ी लगा दी। अब तक स्वीटी नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर कई पदक अपने नाम कर चुकी है। उसने देश और दुनिया में अपना पंच का दम दिखाया और खूब वाहवाही लूटी।

-------------

स्वीटी की खेल उपलब्धियां

कांस्य पदक, साल 2021, एएसबीसी एशियन महिला बॉक्सिग चैंपियनशिप दुबई।

कांस्य पदक, साल 2019, दूसरी ओपन इंडिया नेशनल चैंपियनशिप।

स्वर्ण पदक, साल 2018, रसिया में इंटरनेशनल बॉक्सिग चैंपियनशिप।

कांस्य पदक, साल 2018, 69 इंटरनेशनल बॉक्सिग चैंपियनशिप बुलगारिया।

रजत पदक, साल 2015, एसबीसी एशियन बॉक्सिग चैंपियनशिप चाइना।

रजत पदक, साल 2014, आइबा बॉक्सिग चैंपियनशिप साउथ कोरिया।

-----------

मैं एक किसान की बेटी हूं। मैंने जो पदक जीता है, वह कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को समर्पित करती हूं।

- स्वीटी बूरा, इंटरनेशनल बॉक्सर।

chat bot
आपका साथी