साउथ एशियन गेम में हिसार के बॉक्सर नरेंद्र बेरवाल ने जीता गोल्ड

जागरण संवाददाता हिसार भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए हिसार के बॉक्सर नरेंद्र बेरवाल ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 02:22 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 02:22 AM (IST)
साउथ एशियन गेम में हिसार के बॉक्सर नरेंद्र बेरवाल ने जीता गोल्ड
साउथ एशियन गेम में हिसार के बॉक्सर नरेंद्र बेरवाल ने जीता गोल्ड

जागरण संवाददाता, हिसार : भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए हिसार के बॉक्सर नरेंद्र बेरवाल ने साउथ एशियन गेम्स (सैग) में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। नरेंद्र ने मेजबान नेपाल के खिलाड़ी को 91 प्लस किलोग्राम भारवर्ग में एकतरफा मुकाबले में 5-0 से पराजित किया। यह प्रतियोगिता नेपाल के काठमांडू में हुई। नरेंद्र भारतीय आर्मी में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। नरेंद्र ने श्रीलंका के बॉक्सर को सेमीफाइनल में पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी। उसने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में एकतरफा मुकाबले में प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया और दोनों मुकाबले 5-0 के स्कोर से जीते।

नरेंद्र बेरवाल किसान परिवार से हैं। नरेंद्र का परिवार गांव सोरखी में रहता है। उनके पिता जगदीश चंद्र किसान हैं। नरेंद्र ने भारतीय सेना में भर्ती होने के बाद भी अपना खेल जारी रखा। वर्तमान में वे आर्मी स्पो‌र्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में खेल की बारीकियां सीख रहे हैं। नरेंद्र के परिजन जयवीर बूरा ने कहा कि नरेंद्र ने बॉक्सिग की शुरुआत में कोच देवराज सिहाग से बॉक्सिग सीखी। इसके बाद कड़ी मेहनत कर अपने खेल को निखारा। अब वे इंडियन आर्मी के अंतर्गत पिछले 6 साल से आर्मी स्पो‌र्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में सूबेदार मेजर नरेंद्र राणा के अंडर बॉक्सिग प्रशिक्षण ले रहे हैं।

-------------------------------

नरेंद्र की खेल उपलब्धियां

- साल 2019, नेशनल चैंपियनशिप, गोल्ड

- साल 2018, कैमस्ट्री व‌र्ल्ड कप, जर्मनी में सिल्वर

- साल 2018, बिलग्रेड कप सर्बिया, ब्रॉन्ज

- साल 2015, व‌र्ल्ड मिलिट्री गेम्स, साउथ कोरिया, ब्रॉन्ज

- साल 2013, यूथ एशियन चैंपियनशिप, फिलिपिस ब्रॉन्ज

- साल 2012, यूथ व‌र्ल्ड कप, एरमिनिया, सिल्वर

chat bot
आपका साथी