बायो नैनो टेक्नोलॉजी पर देश और विदेश के वैज्ञानिक तीन दिनों तक गुजवि में करेंगे मंथन

जागरण संवाददाता, हिसार गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बायो एंड नैनो तक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Feb 2018 06:22 PM (IST) Updated:Sat, 17 Feb 2018 06:22 PM (IST)
बायो नैनो टेक्नोलॉजी पर देश और विदेश के वैज्ञानिक तीन दिनों तक गुजवि में करेंगे मंथन
बायो नैनो टेक्नोलॉजी पर देश और विदेश के वैज्ञानिक तीन दिनों तक गुजवि में करेंगे मंथन

जागरण संवाददाता, हिसार

गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बायो एंड नैनो तकनीक विभाग द्वारा सोसाइटी फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर एंड रिसोर्स मैनेजमेंट के सहयोग से 'बायो एंड नैनो टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर, फूड, हेल्थ, एनर्जी एंड इंडस्ट्री' विषय पर 21 से 23 फरवरी तक तीन दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा। उद्घाटन समारोह में नोबेल पुरस्कार विजेता, फ्रांस के एमेरिटस डायरेक्टर रिसर्च प्रो. आर्थर रीडकर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

बॉयो एंड नेनो तकनीक विभाग के अध्यक्ष प्रो. विनोद छोकर ने बताया कि सम्मेलन में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ-साथ कनाडा, अमरीका, फ्रांस, तुर्की, जर्मनी, बांग्लादेश, जॉर्डन, ईरान और मिस्त्र से विद्वान, वैज्ञानिक, शिक्षक व शोधार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए 21 फरवरी तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी