Baba Ramdev-IMA controversy: पूरे हरियाणा में आज डॉक्टर काली पट्टी बांध कर जताएंगे विरोध, कल ओपीडी बंद

हरियाणा में आज डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे। डॉक्टरों ने बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की मांग की है। प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है। तीन जून को ओपीडी बंद रखने का ऐलान किया है।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 07:03 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 07:03 AM (IST)
Baba Ramdev-IMA controversy: पूरे हरियाणा में आज डॉक्टर काली पट्टी बांध कर जताएंगे विरोध, कल ओपीडी बंद
हरियाणा की 38 शाखाओं की जूम मीटिंग में विरोध का निर्णय लिया गया है।

भिवानी, जेएनएन। आइएमए प्रदेश अध्यक्ष डा. करन पूनिया ने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के माध्यम से प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सरकार से बाबा रामदेव को गिरफ्तार करने की अपील की है। डाक्टरों ने बुधवार को काली पट्टी बांध कर विरोध करने के साथ तीन जून को ओपीडी बंद करने का ऐलान किया।

उन्होंने बताया कि बाबा ने 1300 से भी ज्यादा शहीद चिकित्सकों का उपहास उड़ा कर उन परिवारों के मन को ठेस पहुंचाई हैं। दिवंगत डॉक्टरों को टर टर बोल कर, एलोपैथी को फिजुली साइंस बोलकर, ऑक्सीजन को बेकार की दवा बोलकर, कानून से अपने आपको ऊंचा मानते हुए कहना कि कि उनको गिरफ्तार नहीं कर सकता एक अहंकारी आदमी होने की पराकाष्ठा है। साधु व बाबा के चोले में कोई भी सद्पुरुष ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं कर सकता जो बाबा करते आए हैं। कोरोना इलाज के लिए अप्रमाणित दवा कोरोनिल प्राणघातक साबित होगी। मरीज इसके भरोसे घर बैठा रहेगा। मरणासन्न अवस्था में अस्पताल पहुंचेगा, जहां उसकी जान बचाना मुश्किल होगा।

इन्होंने की कार्रवाई की मांग

राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर आइएमए नेताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो जेए जयलाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजन शर्मा , राष्ट्रीय महासचिव डा. जयेश लेले, राज्य इकाई के संरक्षक डा. वेदप्रकाश बेनीवाल , डा. पंकज मुटनेजा , डा. मुनीष प्रभाकर , डा. रमेश गोयल , पूर्व अध्यक्ष डा. एसएल वर्मा , डा. आत्मप्रकाश सेतिया, डा. अनिल गोयल, डा. सतीश चुघ के साथ साथ राज्य सचिव डा. मुकेश पंवार, राज्य महिला डाक्टर्स की प्रधान डा. वन्दना पूनिया, सचिव डा. अनिता पंवार, राज्य वित्त सचिव डा. स्वस्ति शर्मा, विशेषज्ञ संघ अध्यक्ष डा. नरेंद्र तनेजा, सचिव डा. संजय सिंगला जिला शाखा अध्य्क्ष डा. अजीत गुलिया, सचिव डा. ईश्वरदास गुप्ता ने कार्रवाई की मांग की।

जूम मीटिंग कर लिया गया फैसला

वहीं हरियाणा की 38 शाखाओं की जूम मीटिंग राज्य प्रधान डा. करन पूनिया की अध्यक्षता में हुई थी। इसमें निर्णय लिया गया कि दो जून को सभी राज्यों में आइएमए के डॉक्टर्स काली पट्टियां व काले रिबन बांध कर बाबा की गिरफ्तारी की मांग करेंगे। 3 जून को दो घंटे की ओपीडी बंद करेंगे जिसमें केवल कोरोना के मरीज व इमरजेंसी को छोड़कर बाकी के लिए ओपीडी रोष स्वरूप बन्द रखी जाएगी।

chat bot
आपका साथी