जोनल खेलों में बिठमड़ा का डीसीएम स्कूल बना ओवर ऑल चैंपियन

संवाद सहयोगी, उकलाना: उकलाना और बरवाला के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की जोनल प्रतिय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 01:53 AM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 01:53 AM (IST)
जोनल खेलों में बिठमड़ा का डीसीएम स्कूल बना ओवर ऑल चैंपियन
जोनल खेलों में बिठमड़ा का डीसीएम स्कूल बना ओवर ऑल चैंपियन

संवाद सहयोगी, उकलाना: उकलाना और बरवाला के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की जोनल प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव चमारखेड़ा में आयोजित की गई। मुख्यातिथि बीईओ अनीता ¨सगला ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहते हुए खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। प्राचार्य जगमहेंद्र ढांडा ने बताया कि इस जोनल प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, एथेलेटिक्स खेलों में 140 टीमों ने भाग लिया। रिले रेस में अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 में डीसीएम स्कूल बिठमड़ा प्रथम रहा। अंडर-14 के लॉग जंप, हाई जंप व शॉटपूट में डीसीएम स्कूल बिठमड़ा का नवीन प्रथम रहा। अंडर-17 में डीसीएम स्कूल बिठमड़ा के नवीन सहरावत हाई जंप में दूसरे, लॉग जंप व 1500 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 के शॉटपूट व डिसक्स थ्रो में डीसीएम स्कूल बिठमड़ा के सुमित प्रथम रहे। अंडर-17 के जैवलिन में डीसीएम स्कूल बिठमड़ा के साहिल प्रथम व अंकित अंडर-19 में लॉग जंप व शॉटपूट में दूसरे, हाई जंप व 200 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रहा जबकि डिस्कस थ्रो में अक्षय तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-19 में प्रवीन डीसीएम स्कूल बिठमड़ा लॉगजंप, हाई जंप, ट्रीपल जंप में प्रथम, 100 मीटर रेस में दूसरे व 200 मीटर रेस व जैवलिन में तीसरे स्थान पर रहा। फुटबाल के अंडर-19 में दौलतपुर प्रथम, जुगलान दूसरे, अंडर-17 में चमारखेड़ा प्रथम, डीसीएम स्कूल बिठमड़ा दूसरे, अंडर-14 में लोटस स्कूल उकलाना प्रथम रहा। खो-खो के अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग में डीसीएम स्कूल बिठमड़ा प्रथम रहा। इस मौके पर कुलभुषण शर्मा, सुरेश सेलवाल, कृष्ण मेहला, अश्विनी, सरपंच प्रतिनिधि दिलबाग ¨सह, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी